Saturday, November 22, 2025

पंचायत कमनाला: उपप्रधान संदेश ड़ड़वाल ने जनसेवा में पेश की नई मिसाल

राकेश शर्मा (जसूर) 22 नवंबर

विकास खंड नूरपुर की पंचायत कमनाला के उपप्रधान तथा पंचायत समिति नूरपुर के पूर्व अध्यक्ष संदेश ड़ड़वाल क्षेत्र में एक सक्रिय पंचायत प्रतिनिधि होने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं।
जनकल्याण की इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने शनिवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठंगर में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अपने निजी व्यय से वाटर कूलर स्थापित करवाया, जिससे छात्रों को अब साफ और ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा।
संदेश ड़ड़वाल का कहना है कि युवा वर्ग को खेलों से जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उन्होंने क्रिकेट किट भेंट की, जबकि पंचायत के विभिन्न वार्डों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक-एक सोलर लाइट भी प्रदान की।
तो वहीँ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता के लिए गांव की एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन देकर उसे आत्मनिर्भर बनने की राह भी दिखाई।
इस अवसर पर लाभार्थियों ने उनके समाजहित के कार्यों की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि ड़ड़वाल हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। 
संदेश ड़ड़वाल ने कहा कि एक पंचायत प्रतिनिधि के रूप में उनका लक्ष्य पंचायत के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाना है। 
उन्होंने आश्वस्त किया कि उनका यह सेवा-भाव भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।


Monday, November 17, 2025

नशे के विरुद्ध दौड़िये और पाइये  ₹15 हजार का इनाम

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 17 नवंबर 
समाज को नशामुक्त बनाने के संकल्प के साथ यूथ अगेंस्ट ड्रग एवं गैरी केयर फाउंडेशन की और से “नशे के विरुद्ध युद्ध” एक ओपन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
यूथ अगेंस्ट ड्रग संस्था के अध्यक्ष रवि मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मैराथन 22 नवंबर को सुबह 8 बजे बौड स्थित काली माता मंदिर से शुरू होकर ओंद स्थित हनुमान मंदिर तक सात किलोमीटर के ट्रैक पर आयोजित की जाएगी।
उन्होंने इस मैराथन में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। रवि महरा ने क्षेत्र के लोगों खासकर युवाओं से इस आयोजन में बढ़‑चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि मैराथन के पुरस्कारों में प्रथम स्थान पर ₹15,000, द्वितीय पर ₹10,000, तृतीय पर ₹5,100, चतुर्थ पर ₹2,100, पंचम पर ₹1,100 तथा छठे से दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को एक‑एक हेल्मेट के साथ ₹500 नकद प्रदान किए जाएंगे। संस्था के सदस्य मनदीप महाजन, प्रिंस, अभिनभ और गैरी केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अंकित वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
रवि मेहरा ने कहा कि सरकार व प्रशासन के साथ मिलकर नशे के सौदागरों की धरपकड़ में सहयोग किया जा रहा है और इस अभियान में संस्था की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि संस्था समय‑समय पर युवाओं को खेलों से जोड़ने और सामाजिक कार्यों में भागीदारी करने के लिए प्रयासरत है।

Thursday, November 13, 2025

स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत — तीन सवार घायल

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 13 नवंबर
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत जसूर तलवाड़ा मार्ग पर मठोली के समीप बीती रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार देर रात उस समय हुआ जब स्विफ्ट कार (नंबर HP-97A-8520) जसूर की ओर आ रही थी और मठोली के पास अनियंत्रित होकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पोल से जा टकराई।
मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय विवेक चौधरी पुत्र सुरेश कुमार गांव जगीर, डाकघर स्थाना, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा के तौर पर हुई। इस दर्दनाक हादसे में विवेक चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमन उम्र 26 वर्ष, सुपुत्र स्वर्गीय रूप लाल, निवासी गांव सम्बड़, डाकघर स्थाना, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.), अजय, निवासी राजा का तालाब, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) एवं ललित चौधरी, सुपुत्र स्वर्गीय राम कुमार, निवासी गांव सम्बड़, डाकघर स्थाना, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) इस दुर्घटना में घायल हो गए।
डीएसपी नूरपुर चंद्र पाल सिंह ने बताया कि हादसा चालक विवेक चौधरी की लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से हुआ जिसके परिणाम स्वरूप गाड़ी चालक विवेक चौधरी की इस हादसे में मौके पर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने गाड़ी चालक विवेक चौधरी के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Tuesday, November 11, 2025

थोड़ा में सेवा, समर्पण और स्वच्छता की ओर कदम

राकेश शर्मा (जसूर) 11 नवंबर
पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, थोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तरुण पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम अधिकारी सुश्री भानु प्रिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिविर के उद्देश्य और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उद्घाटन सत्र में विद्यालय के शिक्षकगण अर्पणा देवी, सुभाष चंद, अंकुश ठाकुर, रेखा देवी, रितिका, दीक्षा पठानिया, परीक्षा राणा, सपना, रिया एवं अनामिका उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों में प्रीति राणा, प्रिया, जागृति, संजीवना, वंशिका, सिमरन, शेती बीबी, प्रियंका, तरुण राणा, कृष, कनव धीमान, राहुल शर्मा, आदित्य चौधरी, तुषार, करण, आदित्य, सात्विक, देवेंद्र, राहुल, अंकित सिंह पठानिया, विवेक, राहुल पठानिया, विवेक एवं सूर्यवंश ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के पहले दिन स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, समाज सेवा के महत्व तथा युवाओं की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर के आगामी दिनों में स्वच्छता अभियान, पर्यावरण सरंक्षण, जागरूकता रैलियाँ एवं सामुदायिक विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

Saturday, November 8, 2025

एनएसएस स्वयंसेवकों को डॉ. विजय ने बताए अपराध जांच में फॉरेंसिक तकनीकों के उपयोग

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 08 नवंबर 2025 

पीएम श्री बीटीसी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर के दूसरे दिन सह निदेशक फॉरेंसिक डॉ. विजय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ रजत कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
डॉ. विजय ने एनएसएस स्वयंसेवकों को फॉरेंसिक विज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। उन्होंने अपराध की जांच में फॉरेंसिक तकनीकों के उपयोग, सबूतों के वैज्ञानिक विश्लेषण तथा आधुनिक जांच पद्धतियों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगणों व छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और डॉ. विजय से विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने सरल एवं रोचक ढंग से उत्तर दिया। इस मौके पर केम्प की इंचार्ज रूचि महाजन,अनिल कुमार सहित अन्य मौज़ूद रहे। 


Friday, November 7, 2025

एनएसएस जैसी योजनाएं युवाओं में अनुशासन, समाजसेवा और सहयोग की भावना मजबूत करती हैं: भूषण शर्मा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 07 नवंबर 2025
पीएम श्री बीटीसी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में सात दिवसीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) शिविर का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य के.सी. दियौल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के प्रधान भूषण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अधिकारी रुचिका महाजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और शिविर के उद्देश्यों एवं आगामी सात दिनों में होने वाली विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
मुख्य अतिथि भूषण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस जैसी योजनाएं युवाओं में अनुशासन, समाजसेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करती हैं। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपनी भूमिका निभाएं और जनसेवा को जीवन का हिस्सा बनाएं।
प्रधानाचार्य के.सी. दियौल ने एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से देवेंद्र, विजय, रविंदर सिंह, संजीव कुमार, रुचिका समकड़िया, अनीता कमल, एनएसएस स्वयंसेवक छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Saturday, November 1, 2025

डीएसपी नूरपुर का जसूर बाजार में निरीक्षण, सड़क पर अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी

राकेश शर्मा (जसूर) 01 नवंबर 2025 
डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल सिंह ने शनिवार को प्रमुख व्यावसायिक कस्बा जसूर का दौरा किया और बाजार क्षेत्र में सफाई एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई दुकानों के बाहर सड़क पर रखे गए सामान को देखकर नाराज़गी जताई। डीएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर सामान न रखे।
उन्होंने कहा कि सड़क पर सामान रखने से न केवल ट्रैफिक बाधित होता है, बल्कि पैदल यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीएसपी ने ऐसे व्यापारियों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पुलिस कर्मी भी उनके साथ मौजूद रहे और दुकानदारों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। डीएसपी ने लोगों से अपील की कि वे बाजार क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जनहित में सख्त लेकिन निष्पक्ष कार्रवाई करेगा। स्थानीय लोगों ने भी डीएसपी की इस कार्रवाई की सराहना की और बाजार में अनुशासन बनाए रखने की पहल का स्वागत किया।