Wednesday, July 2, 2025

हिमाचल प्रदेश: खराब मौसम में स्कूल बंद, लेकिन शिक्षक और स्टाफ को करना होगा ये कार्य

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02 जुलाई 2025  
हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि खराब मौसम के कारण यदि स्कूल बंद किए जाते हैं, तो छात्रों की सुरक्षा के लिए यह कदम तो उठाया जाएगा, लेकिन शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्कूल आना अनिवार्य रहेगा।
शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल बंद रहने के दौरान शिक्षक एवं कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहकर विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे। इनमें मिड डे मील से संबंधित लंबित कार्य, पाठ योजनाओं की तैयारी, फॉर्मेटिव व समेटिव असेसमेंट की योजना, स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) से जुड़े कार्य, समग्र शिक्षा और DIET द्वारा दिए गए असाइनमेंट, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन, रिपोर्ट कार्ड तैयार करना, PMIS और UDISE पोर्टल पर प्रविष्टियाँ आदि शामिल हैं।

शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों और स्कूल शिक्षा निदेशक को यह निर्देश भेजे हैं कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, सभी डिप्टी डायरेक्टर (हायर/एलिमेंट्री एजुकेशन) को भी इस आदेश की जानकारी दी गई है।
यह कदम राज्य में शिक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षकों का योगदान शिक्षण कार्य से जुड़ा बना रहे।

No comments:

Post a Comment