
जसूर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा और जसूर प्रेस क्लब के पत्रकारों के बीच समाज, प्रशासन, कानून-व्यवस्था और जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। पत्रकारों द्वारा उठाये गए विभिन्न मुद्दों पर डीएसपी ने उनके सकारात्म समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में मीडिया और पुलिस के बीच सहयोग और पारदर्शिता को मजबूत बनाने पर भी विशेष जोर दिया गया।
इस दौरान डीएसपी वर्मा ने कहा कि मीडिया और पुलिस के बीच समन्वय से ही समाज में पारदर्शिता और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
उन्होंने इस बैठक को संवाद का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रशासन को जमीनी स्तर की समस्याओं की वास्तविक जानकारी मिलती है।
बैठक के दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने जसूर प्रेस क्लब के एक पत्रकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा उठाते हुए ज्ञापन भी सौंपा, जिस पर डीएसपी वर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है।
उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच के लिए मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर पत्रकारों को लेकर अनुचित व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, और वहीं एक पत्रकार का विशेषरूप से नाम लेकर भी अप्पत्तिजनक टिप्पणी से न केवल व्यक्तिगत गरिमा को ठेस पहुँची है, बल्कि पूरे पत्रकार समुदाय में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है।
No comments:
Post a Comment