Tuesday, August 19, 2025

अंडर–12 खेलकूद प्रतियोगिताएं की जाएँ पुनः प्रारंभ : रा.प्रा.शि.सं. खंड इंदौरा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 19 अगस्त
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, खंड इंदौरा की आम सभा मंगलवार को संजय पैलेस, इंदौरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा ने की। इस अवसर पर 100 से अधिक प्राथमिक अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भागीदारी दर्ज करवाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड महासचिव यश चौहान ने सभी उपस्थित शिक्षकों का स्वागत करते हुए किया। इसके उपरांत उन्होंने बैठक के एजेंडे पर चर्चा शुरू की। शिक्षकों ने क्रमवार अपने विचार रखते हुए विभाग द्वारा प्रस्तावित निदेशालय गठन एवं क्लस्टर प्रणाली का तीखा विरोध जताया। उनका कहना था कि इससे न केवल प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया बाधित होगी, बल्कि केंद्रीय मुख्य शिक्षकों व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की शक्तियाँ भी प्रभावित होंगी, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सभा में यह भी मांग उठी कि अंडर–12 खेलकूद प्रतियोगिताएं पुनः प्रारंभ की जाएँ ताकि नन्हें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें। इसके अतिरिक्त, सरकार द्वारा घोषित यह प्रावधान कि शैक्षणिक सत्र में केवल एक बार ही सेवानिवृत्ति होगी, का भी विरोध किया गया। शिक्षकों का मानना है कि इस निर्णय से कई कर्मचारियों की पदोन्नति प्रभावित होगी।
बैठक में अध्यापकों की अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। संबोधन में खंड अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी प्रत्येक मांग को प्राथमिकता के आधार पर सरकार और विभाग के समक्ष रखा जाएगा।
इस अवसर पर खंड स्तरीय सेवानिवृत्ति समिति का विस्तार कर इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए। साथ ही खंड कार्यकारिणी के विस्तार एवं आगामी जिला PTF चुनावों में खंड की भूमिका पर भी विचार–विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश सलाहकार महिपाल कटोच, वरिष्ठ उपप्रधान मदन लाल, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला कार्यकारिणी सह-कोषाध्यक्ष हरभजन सिंह, भंडार नियंत्रक विनोद कुमार, पूर्व महासचिव मनोहर राणा, पूर्व कोषाध्यक्ष बलविंद्र गुलेरिया, पूर्व संयुक्त सचिव नरोतम धीमान, केंद्रीय मुख्य शिक्षक व सेवानिवृत्ति समिति अध्यक्ष जसदेव सिंह, राजिंदर सिंह सहित अनेक मुख्य शिक्षक तथा बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment