जसूर पंचायत के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र वार्ड नंबर-4 में लंबे समय से चली आ रही कम वोल्टेज की समस्या का अंत हो गया है। विद्युत विभाग ने यहां पुराने 200 वाट के ट्रांसफार्मर को हटाकर 400 वाट का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है।
पंचायत प्रधान के पति हरनाम धालीवाल ने बताया कि क्षेत्रवासी कई महीनों से बिजली की कमजोर आपूर्ति से परेशान थे। उन्होंने कहा कि ट्रांसफारमर बदलने के इस कार्य से लोगों को अब स्थायी समाधान मिला है। वहीं वार्ड सदस्य रवि नैयर ने जानकारी दी कि ट्रांसफारमर पर लोड अधिक होने के कारण वोल्टेज लगातार कम हो रहा था। इस समस्या को लेकर वार्डवासियों द्वारा पंचायत के माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक मामला पहुंचाया गया था।
वीरवार को विद्युत विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने के साथ ही वार्ड नंबर-4 के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल गई है।
हरनाम धालीवाल और रवि नैयर ने इस समस्या के समाधान में सहयोग देने के लिए पूर्व विधायक अजय महाजन का विशेष रूप से आभार जताया है।
इस मौके पर राकेश शर्मा पप्पू, रवि, रमन कौंडल, रिंकू, अंकु, कालू, हरनाम, सौरभ, जिन्दी, डॉ. बक्शी और लक्की सहित कई स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment