Wednesday, October 15, 2025

नूरपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 व सहायिका के 20 पदों के लिए साक्षात्कार अब 29 अक्तूबर को

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 15 अक्तूबर 2025 
बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 2 तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 20 रिक्त पदों को भरने के लिए निर्धारित साक्षात्कार की तिथि में संशोधन किया गया है। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथि 16 अक्तूबर, 2025 के स्थान पर अब 29 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नूरपुर में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य सभी शर्तें एवं नियम पूर्ववत रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नूरपुर में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment