Tuesday, August 19, 2025

वेतन-भत्तों में 300% से अधिक बढ़ोतरी जनता के साथ अन्याय : डॉ. संजीव गुलेरिया

राकेश शर्मा (जसूर) 19 अगस्त
न्यू पेंशन स्कीम दस वर्ष से कम सेवाकाल रिटायर्ड कर्मचारी- अधिकारी वर्ग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव गुलेरिया ने आज यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर लगातार रोना रोने वाली सरकार ने निगमों, बोर्डों और विधायकों के वेतन-भत्तों में 300 प्रतिशत से भी अधिक की बढ़ोतरी कर दी है, जो आम जनता के साथ बड़ा अन्याय है।
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश की भोली-भाली जनता और हर पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा को गहराई से सोचने पर मजबूर करता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आगामी विधानसभा अथवा लोकसभा चुनावों में जनता यह आत्मचिंतन करे कि किस पार्टी या व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनना है।
महासंघ अध्यक्ष ने कहा कि विधायक और सांसद जब भी अपने वेतन-भत्ते बढ़ाने की बात आती है, तब इन्हें तनिक भी शर्म नहीं आती। लेकिन रोजगार सृजन, महंगाई रोकने और युवाओं के भविष्य सुरक्षित करने में ये पूरी तरह विफल साबित होते हैं। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस, सत्ता में रहकर दोनों ही दल जनता और बेरोजगार युवाओं की आंखों में धूल झोंकने का काम करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार के पास कर्मचारियों को डीए की किश्त देने के लिए धन नहीं है, वहीं दस वर्ष से कम सेवाकाल वाले रिटायर्ड कर्मचारियों द्वारा सम्मानजनक पेंशन योजना लागू करने की गुहार भी लंबे समय से अनसुनी की जा रही है। इसके विपरीत, विधायकों के लिए आलीशान रिहायशी भवनों पर करोड़ों रुपये खर्च करने में सरकार को कोई संकोच नहीं जो कि प्रदेश की गरीब जनता के साथ धोखा है। 

अंडर–12 खेलकूद प्रतियोगिताएं की जाएँ पुनः प्रारंभ : रा.प्रा.शि.सं. खंड इंदौरा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 19 अगस्त
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, खंड इंदौरा की आम सभा मंगलवार को संजय पैलेस, इंदौरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा ने की। इस अवसर पर 100 से अधिक प्राथमिक अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भागीदारी दर्ज करवाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड महासचिव यश चौहान ने सभी उपस्थित शिक्षकों का स्वागत करते हुए किया। इसके उपरांत उन्होंने बैठक के एजेंडे पर चर्चा शुरू की। शिक्षकों ने क्रमवार अपने विचार रखते हुए विभाग द्वारा प्रस्तावित निदेशालय गठन एवं क्लस्टर प्रणाली का तीखा विरोध जताया। उनका कहना था कि इससे न केवल प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया बाधित होगी, बल्कि केंद्रीय मुख्य शिक्षकों व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की शक्तियाँ भी प्रभावित होंगी, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सभा में यह भी मांग उठी कि अंडर–12 खेलकूद प्रतियोगिताएं पुनः प्रारंभ की जाएँ ताकि नन्हें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकें। इसके अतिरिक्त, सरकार द्वारा घोषित यह प्रावधान कि शैक्षणिक सत्र में केवल एक बार ही सेवानिवृत्ति होगी, का भी विरोध किया गया। शिक्षकों का मानना है कि इस निर्णय से कई कर्मचारियों की पदोन्नति प्रभावित होगी।
बैठक में अध्यापकों की अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। संबोधन में खंड अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी प्रत्येक मांग को प्राथमिकता के आधार पर सरकार और विभाग के समक्ष रखा जाएगा।
इस अवसर पर खंड स्तरीय सेवानिवृत्ति समिति का विस्तार कर इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक निर्णय लिए गए। साथ ही खंड कार्यकारिणी के विस्तार एवं आगामी जिला PTF चुनावों में खंड की भूमिका पर भी विचार–विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश सलाहकार महिपाल कटोच, वरिष्ठ उपप्रधान मदन लाल, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला कार्यकारिणी सह-कोषाध्यक्ष हरभजन सिंह, भंडार नियंत्रक विनोद कुमार, पूर्व महासचिव मनोहर राणा, पूर्व कोषाध्यक्ष बलविंद्र गुलेरिया, पूर्व संयुक्त सचिव नरोतम धीमान, केंद्रीय मुख्य शिक्षक व सेवानिवृत्ति समिति अध्यक्ष जसदेव सिंह, राजिंदर सिंह सहित अनेक मुख्य शिक्षक तथा बड़ी संख्या में प्राथमिक शिक्षक उपस्थित रहे।

Monday, August 18, 2025

इनर व्हील क्लब धर्मशाला सिविल लाइन्स ने 'साईं शरणम' में बुजुर्गों को किया सम्मानित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल)
इनर व्हील क्लब धर्मशाला सिविल लाइन्स द्वारा स्थानीय 'साईं शरणम' में एक स्नेहभरा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पांच बुजुर्ग सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। क्लब की सदस्यों ने न केवल उनका सम्मान किया, बल्कि उनके साथ समय भी बिताया और उनके अनुभवों को साझा करते हुए भावनात्मक जुड़ाव भी बनाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को हिमाचली टोपी, मफलर, शॉल, क्लब के नाम से सुसज्जित थैले और कप भेंट किए गए। ये उपहार क्लब की ओर से सम्मान और अपनापन दर्शाने के प्रतीक के रूप में दिए गए।
कार्यक्रम में क्लब की सक्रिय सदस्याएं अनीता वत्सल, नीलू महाजन, अंजू, करुणा, संतोष, वीना और शैलीगत मौजूद रहीं। सभी सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया।

इनर व्हील क्लब धर्मशाला सिविल लाइन्स ने सनातन धर्म स्कूल के बच्चो के साथ धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल)

इनर व्हील क्लब धर्मशाला सिविल लाइन्स ने सनातन धर्म स्कूल के बच्चो के साथ बड़ी ही धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। 
इस दौरान क्लब के सदस्यों ने मिठाइयां बांटी, पुरस्कार वितरित किए तथा स्कूल के प्रांगण मे पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनीता वत्सल, नीलू महाजन, संतोष शर्मा, रेखा दत्ता, निष्ठा वासन, स्नेह महाजन तथा राज कुमारी आदि उपस्थित रहीं।




Friday, August 1, 2025

मठोली शिव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियाँ जोरों पर, शोभायात्रा सहित होंगे कई आयोजन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 01 अगस्त 2025
जसूर के समीपवर्ती प्राचीन शिव मंदिर मठोली में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य रूप में मनाने की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को मंदिर समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति अध्यक्ष महेन्द्र डडवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें 16 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
समिति अध्यक्ष डडवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे जसूर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर से मठोली शिव मंदिर तक एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में बैंड-बाजों के साथ भव्य झांकियाँ एवं नगर कीर्तन विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। यात्रा के मंदिर परिसर में शाम 4 बजे पहुँचने की संभावना है।
महोत्सव की संध्या को वृंदावन से पधारे संत चेतन श्रीवास्तव श्रीकृष्ण लीला पर आधारित संगीतमयी प्रवचन प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद रात 9 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक वृंदावन की प्रसिद्ध हर्ष रासलीला मंडली भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला का मंचन करेगी।
डडवाल ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
बैठक में मंदिर महंत बिट्टू नाथ सहित समिति सदस्य संदेश डडवाल, गणदीप पम्मू, हरनाम धालीवाल, रवि नैयर, विशाल शर्मा, सुशील मिंटू, नीटू शर्मा, मुकेश शर्मा, अंकुर शर्मा, संजू बाबा, राजन शर्मा, विक्रम पठानिया, राकेश शर्मा, हर्ष शर्मा, आरु शर्मा, रजिंद्र शर्मा और लाडी समेत अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

जसूर वार्ड-4 में 400 वाट ट्रांसफार्मर स्थापित होने से लो वोल्टेज समस्या से मिली राहत

राकेश शर्मा (जसूर) 31 जुलाई 2025
जसूर पंचायत के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र वार्ड नंबर-4 में लंबे समय से चली आ रही कम वोल्टेज की समस्या का अंत हो गया है। विद्युत विभाग ने यहां पुराने 200 वाट के ट्रांसफार्मर को हटाकर 400 वाट का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है।
पंचायत प्रधान के पति हरनाम धालीवाल ने बताया कि क्षेत्रवासी कई महीनों से बिजली की कमजोर आपूर्ति से परेशान थे। उन्होंने कहा कि ट्रांसफारमर बदलने के इस कार्य से लोगों को अब स्थायी समाधान मिला है। वहीं वार्ड सदस्य रवि नैयर ने जानकारी दी कि ट्रांसफारमर पर लोड अधिक होने के कारण वोल्टेज लगातार कम हो रहा था। इस समस्या को लेकर वार्डवासियों द्वारा पंचायत के माध्यम से संबंधित अधिकारियों तक मामला पहुंचाया गया था।
वीरवार को विद्युत विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने के साथ ही वार्ड नंबर-4 के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल गई है।
हरनाम धालीवाल और रवि नैयर ने इस समस्या के समाधान में सहयोग देने के लिए पूर्व विधायक अजय महाजन का विशेष रूप से आभार जताया है।  
इस मौके पर राकेश शर्मा पप्पू, रवि, रमन कौंडल, रिंकू, अंकु, कालू, हरनाम, सौरभ, जिन्दी, डॉ. बक्शी और लक्की सहित कई स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

नैनो उर्वरकों के उपयोग और नीम वृक्षारोपण को लेकर ग्योरा पंचायत में किसान दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

राकेश शर्मा (समाचार ) 31 जुलाई 2025 
विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत ग्योरा में प्रगतिशील किसानों के लिए इफको काँगड़ा की ओर से "किसान दिवस" एवं "नीम वृक्षारोपण" कार्यक्रम का आयोजन बीरवार को किया गया। इस अवसर पर लगभग 60 किसान उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस आयोजन में इफको के प्रतिनिधि कर्ण ओबरॉय, कृषि विभाग नूरपुर के विषय विशेषज्ञ डॉ. शैलेश सूद, सहकारी सभा के प्रधान कर्ण सेन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सेन, तथा इफको के क्षेत्रीय अधिकारी श्रेय सूद और परविंदर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए श्री श्रेय सूद ने कृषि में उन्नत तकनीकों के उपयोग पर बल दिया और नैनो यूरिया लिक्विड प्लस, नैनो डीएपी, और सागरिका जैसे उत्पादों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इन उत्पादों के माध्यम से न केवल फसल की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि किसानों की लागत में भी कमी आएगी, जिससे दीर्घकालिक रूप से आर्थिक लाभ सुनिश्चित किया जा सकेगा।
विशेष रूप से यह बताया गया कि इफको का नैनो डीएपी, जो नैनो टेक्नोलॉजी से बना तरल उर्वरक है, किसानों को केवल 600 रुपये में उनकी सहकारी समिति से प्राप्त हो सकेगा। यह उत्पाद पारंपरिक NPK/DAP की तुलना में अधिक प्रभावी है और इसका उपयोग बीज/जड़ उपचार तथा पत्तियों पर छिड़काव के रूप में किया जा सकता है।
ग्राम के प्रगतिशील किसान मुकेश सेन ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इन घुलनशील खादों के प्रयोग से फसल उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
इस मौके पर कृषि विभाग के डॉ. शैलेश सूद ने किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोलर बाढ़बंदी, और प्राकृतिक खेती इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और यथासंभव समाधान सुझाए।
कार्यक्रम का समापन नीम के पौधों के रोपण के साथ हुआ। अतिथियों ने स्वयं पौधारोपण किया और किसानों को भी नीम के पौधे वितरित किए गए, जिससे पर्यावरणीय जागरूकता को भी बल मिला।