Wednesday, July 2, 2025

हिमाचल प्रदेश: खराब मौसम में स्कूल बंद, लेकिन शिक्षक और स्टाफ को करना होगा ये कार्य

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02 जुलाई 2025  
हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि खराब मौसम के कारण यदि स्कूल बंद किए जाते हैं, तो छात्रों की सुरक्षा के लिए यह कदम तो उठाया जाएगा, लेकिन शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्कूल आना अनिवार्य रहेगा।
शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल बंद रहने के दौरान शिक्षक एवं कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहकर विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे। इनमें मिड डे मील से संबंधित लंबित कार्य, पाठ योजनाओं की तैयारी, फॉर्मेटिव व समेटिव असेसमेंट की योजना, स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) से जुड़े कार्य, समग्र शिक्षा और DIET द्वारा दिए गए असाइनमेंट, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन, रिपोर्ट कार्ड तैयार करना, PMIS और UDISE पोर्टल पर प्रविष्टियाँ आदि शामिल हैं।

शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों और स्कूल शिक्षा निदेशक को यह निर्देश भेजे हैं कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, सभी डिप्टी डायरेक्टर (हायर/एलिमेंट्री एजुकेशन) को भी इस आदेश की जानकारी दी गई है।
यह कदम राज्य में शिक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षकों का योगदान शिक्षण कार्य से जुड़ा बना रहे।

कंडवाल टोल बैरियर पर विवाद गहराया, पंचायतों ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजे प्रस्ताव

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02 जुलाई 2025 

कंडवाल टोल बैरियर को लेकर जारी विवाद अब राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों तक पहुंच गया है। क्षेत्र की कई पंचायतों ने इस मुद्दे पर नाराज़गी जताते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को प्रस्ताव भेजे हैं, जिनमें टोल बैरियर की लोकेशन को बदलने की मांग की गई है।
स्थानीय लोगों और पंचायतों का आरोप है कि पहले से कार्यरत टोल बैरियर के अतिरिक्त अब चक्की दरिया की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर भी एक नया बैरियर खड़ा कर दिया गया है। इस रास्ते से हिमाचल से हिमाचल के भीतर आने-जाने वाले वाहन, विशेषकर क्रशर इकाइयों से माल भरने वाले ट्रक, जबरन टोल टैक्स अदा करने को मजबूर किए जा रहे हैं।
इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप पठानिया को पहले ही क्षेत्रीय लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने प्रभावित पंचायतों से प्रस्ताव पारित कर औपचारिक रूप से भेजने को कहा था। आदेशानुसार, कंडवाल, जसूर, डमटाल व अन्य सीमावर्ती पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिए हैं।
प्रस्तावों में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कंडवाल टोल बैरियर हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगभग 50 मीटर अंदर स्थित है, और इससे हिमाचल से हिमाचल के भीतर यात्रा करने वाले वाहनों पर भी टैक्स लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल कंपनी को कराधान विभाग का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण कंपनी मनमानी कर रही है और क्षेत्रीय वाहन मालिकों को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की यह स्पष्ट मांग है कि कंडवाल टोल बैरियर को हिमाचल प्रदेश की सीमा से बाहर स्थानांतरित किया जाए ताकि राज्य के भीतर ही यात्रा करने वाले वाहन मालिकों को टोल टैक्स न चुकाना पड़े। साथ ही, चक्की दरिया की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर लगाए गए अतिरिक्त बैरियर को भी तुरंत हटाया जाए, क्योंकि यह पूरी तरह अनुचित और शोषणकारी है। 
लोगों का यह भी कहना है कि हिमाचल से हिमाचल के भीतर आने-जाने वाले वाहनों पर किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नहीं लगना चाहिए, क्योंकि यह न केवल आर्थिक रूप से बोझ है बल्कि प्रशासनिक अन्याय भी है।

Tuesday, July 1, 2025

फेसबुक पर रिपोर्टर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में की जाएगी कड़ी कार्यवाही: DSP विशाल वर्मा

राकेश शर्मा (जसूर) 01 जुलाई 2025

जसूर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा और जसूर प्रेस क्लब के पत्रकारों के बीच समाज, प्रशासन, कानून-व्यवस्था और जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। पत्रकारों द्वारा उठाये गए विभिन्न मुद्दों पर डीएसपी ने उनके सकारात्म समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में मीडिया और पुलिस के बीच सहयोग और पारदर्शिता को मजबूत बनाने पर भी विशेष जोर दिया गया।
इस दौरान डीएसपी वर्मा ने कहा कि मीडिया और पुलिस के बीच समन्वय से ही समाज में पारदर्शिता और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सकता है। 
उन्होंने इस बैठक को संवाद का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रशासन को जमीनी स्तर की समस्याओं की वास्तविक जानकारी मिलती है।
बैठक के दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने जसूर प्रेस क्लब के एक पत्रकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा उठाते हुए ज्ञापन भी सौंपा, जिस पर डीएसपी वर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है। 
उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच के लिए मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर पत्रकारों को लेकर अनुचित व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, और वहीं एक पत्रकार का विशेषरूप से नाम लेकर भी अप्पत्तिजनक टिप्पणी से न केवल व्यक्तिगत गरिमा को ठेस पहुँची है, बल्कि पूरे पत्रकार समुदाय में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है।