
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड इंदौरा का त्रैवार्षिक चुनाव रविवार को संजय पैलेस, इंदौरा में आयोजित किया गया। चुनाव प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक कुलदीप पठानिया, महासचिव प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कांगड़ा, बलदेव सिंह, खंड अध्यक्ष राजा का तालाब, संग्राम सिंह, खंड अध्यक्ष कोटला, सेवानिवृत्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा तथा खंड महासचिव शमशेर सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई।
चुनाव में खंड के 211 प्राथमिक शिक्षकों में से 200 ने सक्रिय भागीदारी की। सर्वप्रथम प्रधान पद हेतु नामांकन आमंत्रित किए गए, जिसमें सुरिंद्र शर्मा और अलका शर्मा के नाम सामने आए। केवल दो उम्मीदवार होने के चलते सीधा मतदान करवाया गया।
20 मतदान केंद्रों से शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लगभग दो घंटे चली मतगणना प्रक्रिया में सुरिंद्र शर्मा को 136 तथा अलका शर्मा को 64 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार सुरिंद्र शर्मा 72 मतों से विजयी घोषित किए गए।
इसके उपरांत, हाउस की सर्वसम्मति से सुरिंद्र शर्मा को अगली कार्यकारिणी गठन हेतु अधिकार सौंपे गए। उन्होंने वरिष्ठ उपप्रधान पद हेतु मदन लाल, मुख्य शिक्षक, राजकीय प्राथमिक पाठशाला माजरा, महासचिव पद हेतु यश चौहान, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सहौरा जट्टां, तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु संजीव सिंह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला संजवां के नाम प्रस्तावित किए, जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
तीसरी बार खंड अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सुरिंद्र शर्मा ने समस्त शिक्षकों का आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि वे पूर्व की भांति शिक्षक हितों की रक्षा के लिए निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर आम सभा प्रभारी सुमन लता, वरिष्ठ केंद्रीय मुख्य शिक्षिका, महालेखाकार सुधा कटोच, केंद्रीय मुख्य शिक्षिका, प्रदेश सलाहकार महिपाल कटोच, जिला सहकोषाध्यक्ष हरभजन सिंह, पूर्व महासचिव मनोहर राणा, पूर्व कोषाध्यक्ष बलविंद्र गुलेरिया, पूर्व संयुक्त सचिव नरोतम सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।