Monday, July 21, 2025

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड इंदौरा का त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न, सुरिंद्र शर्मा तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 21 जुलाई 2025

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड इंदौरा का त्रैवार्षिक चुनाव रविवार को संजय पैलेस, इंदौरा में आयोजित किया गया। चुनाव प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक कुलदीप पठानिया, महासचिव प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कांगड़ा, बलदेव सिंह, खंड अध्यक्ष राजा का तालाब, संग्राम सिंह, खंड अध्यक्ष कोटला, सेवानिवृत्त खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा तथा खंड महासचिव शमशेर सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई।
चुनाव में खंड के 211 प्राथमिक शिक्षकों में से 200 ने सक्रिय भागीदारी की। सर्वप्रथम प्रधान पद हेतु नामांकन आमंत्रित किए गए, जिसमें सुरिंद्र शर्मा और अलका शर्मा के नाम सामने आए। केवल दो उम्मीदवार होने के चलते सीधा मतदान करवाया गया।
20 मतदान केंद्रों से शिक्षकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लगभग दो घंटे चली मतगणना प्रक्रिया में सुरिंद्र शर्मा को 136 तथा अलका शर्मा को 64 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार सुरिंद्र शर्मा 72 मतों से विजयी घोषित किए गए।
इसके उपरांत, हाउस की सर्वसम्मति से सुरिंद्र शर्मा को अगली कार्यकारिणी गठन हेतु अधिकार सौंपे गए। उन्होंने वरिष्ठ उपप्रधान पद हेतु मदन लाल, मुख्य शिक्षक, राजकीय प्राथमिक पाठशाला माजरा, महासचिव पद हेतु यश चौहान, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सहौरा जट्टां, तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु संजीव सिंह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला संजवां के नाम प्रस्तावित किए, जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
तीसरी बार खंड अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सुरिंद्र शर्मा ने समस्त शिक्षकों का आभार जताते हुए आश्वासन दिया कि वे पूर्व की भांति शिक्षक हितों की रक्षा के लिए निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर आम सभा प्रभारी सुमन लता, वरिष्ठ केंद्रीय मुख्य शिक्षिका, महालेखाकार सुधा कटोच, केंद्रीय मुख्य शिक्षिका, प्रदेश सलाहकार महिपाल कटोच, जिला सहकोषाध्यक्ष हरभजन सिंह, पूर्व महासचिव मनोहर राणा, पूर्व कोषाध्यक्ष बलविंद्र गुलेरिया, पूर्व संयुक्त सचिव नरोतम सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

जब्बर खड्ड में जल प्रलय के बीच NDRF का साहसी बचाव अभियान, ऑपरेटर को जिंदा निकाला

राकेश शर्मा (जसूर) 21 जुलाई
बीते दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जब्बर खड्ड का जलस्तर अचानक खतरनाक रूप से बढ़ गया, जिससे बोड़ क्षेत्र के पास स्थित श्मशान घाट इलाके में बने आई.पी.एच. पंप हाउस में तैनात एक ऑपरेटर भीतर ही फंस गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम नूरपुर ने तुरंत एनडीआरएफ से सहायता मांगी। सूचना मिलते ही 14वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम श्री रजनीश शर्मा (द्वितीय कमान अधिकारी) के निर्देशन में राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना हुई।
तेज़ बहाव, फिसलन भरी ज़मीन और लगातार बरसते पानी के बीच टीम ने पूरी सतर्कता और प्रशिक्षित तकनीक के साथ ऑपरेटर को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ ने न केवल समय पर कार्रवाई की, बल्कि सभी सुरक्षा मानकों का कठोर पालन भी सुनिश्चित किया।
इस सफल अभियान में जहां एक जीवन सुरक्षित हुआ, वहीं एक बार फिर यह साबित हुआ कि आपदा के समय एनडीआरएफ का नाम ही भरोसे की पहली कड़ी है।

Sunday, July 13, 2025

आईडिया ऑफ़ भारत फाउंडेशन ने मंडी में भेजी राहत सामग्री

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 13 जुलाई 
हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में हाल ही में हुई मूसलधार बारिश, भूस्खलन और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। कई इलाकों में मकान ढह गए, सड़कों का संपर्क टूट गया और सैकड़ों लोग बेघर हो गए। इसी संकट की घड़ी में 'आईडिया ऑफ़ भारत फाउंडेशन' ने आगे बढ़कर ज़रूरतमंदों तक राहत पहुंचाई है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल शर्मा के नेतृत्व में एक समर्पित टीम ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री भेजी। सामग्री में पीने का पानी, तिरपाल, बिस्तर, बर्तन और अन्य ज़रूरी वस्तुएं शामिल थीं। यह सहायता स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से प्रभावितों तक पहुंचाई गई।
राहुल शर्मा ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों की मदद करना हमारा सामाजिक और मानवीय कर्तव्य है। यह केवल सामग्री भेजने का कार्य नहीं, बल्कि पीड़ितों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने का प्रयास है।
उन्होंने बताया कि इस राहत अभियान में युवाओं, समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नूरपुर के निवासियों ने न केवल राहत सामग्री बल्कि आर्थिक सहयोग भी भेजा। इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मानवीय पहल में भागीदारी निभाई।
स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की है।  
इस अवसर पर सेवानिवृत तहसीलदार प्रेम शर्मा, दर्शन सिंह, जोगिन्दर सिंह, राजकुमार, जसवंत पठानिया, रूवल शर्मा, सुनील महाजन, नीरज सिंह व निक्खु सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। 

नरेश की जिंदगी में लौटी मुस्कान, नूरपुर अस्पताल ने रचा नया कीर्तिमान

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल)13 जुलाई नूरपुर अस्पताल में जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पहुँचाया अंजाम तक
नूरपुर अस्पताल में हड्डी रोग और एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की संयुक्त टीम ने एक जटिल और जोखिम भरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देकर जसूर के ममूर (काथल) निवासी 40 वर्षीय नरेश को वर्षों पुरानी परेशानी से राहत दिलाई है। नरेश को बचपन में कुश्ती खेलने के दौरान कंधे पर चोट लगी थी, जिसके बाद से उसका कंधा बार-बार उतरने लगा था। यह समस्या समय के साथ और गंभीर होती चली गई।
जांच के दौरान सीटी स्कैन से यह स्पष्ट हुआ कि नरेश के कंधे की हड्डी की गहराई सामान्य से कम थी, जिसकी वजह से उसका कंधा स्थिर नहीं रह पाता था। इस जटिल स्थिति को देखते हुए नूरपुर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कार्तिक सैनी ने ‘लटारजे ऑपरेशन’ नामक विशेष सर्जरी करने का निर्णय लिया। इस ऑपरेशन में कंधे की नसों, खून की नलियों और विद्युत संवेदी तंत्रों को नुकसान पहुंचने का उच्च जोखिम होता है, जिससे इसे तकनीकी रूप से एक बेहद चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया माना जाता है।
इस सर्जरी में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर रिशु और रूहानी महाजन, साथ ही ऑपरेशन थिएटर स्टाफ की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। डॉक्टर कार्तिक ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बीते चार महीनों से मरीज की समय-समय पर जांच की गई और यह पाया गया कि नरेश का कंधा अब पूरी तरह सामान्य स्थिति में है। ऑपरेशन के बाद से नरेश का कंधा एक बार भी नहीं उतरा है और वह न केवल अपने रोजमर्रा के कार्य कर पा रहा है, बल्कि खेतीबाड़ी जैसे शारीरिक श्रम वाले कामों में भी पूर्ण रूप से सक्षम हो गया है।
डॉक्टर कार्तिक सैनी ने यह भी बताया कि आमतौर पर इस तरह की सर्जरी केवल मेडिकल कॉलेजों या बड़े निजी अस्पतालों में होती है, जहां इस पर लाखों रुपये तक का खर्च आता है। ऐसे में नूरपुर जैसे सिविल अस्पताल में इस जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जाना चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
गौरतलब है कि नूरपुर अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह हड्डी और सर्जरी से संबंधित बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं। यहां अब तक कुल्हा और घुटने के प्रत्यारोपण के अलावा दो वर्षीय बच्चे का अपेंडिक्स ऑपरेशन जैसी जटिल सर्जरी भी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं।

प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में श्रावण मास महोत्सव की भव्य तैयारियाँ, 16 जुलाई से 15 अगस्त तक होंगे धार्मिक कार्यक्रम

राकेश शर्मा (जसूर)13 जुलाई

प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्वयंभू प्रकट अर्धशिवलिंग वाले प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ परिसर में इस वर्ष भी श्रावण मास महोत्सव प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (रजि.) द्वारा गत वर्षों की भांति भव्यता से मनाया जाएगा।सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच एवं प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव को लेकर विभिन्न प्रकार की धार्मिक तैयारियाँ की जा रही हैं। 16 जुलाई से 15 अगस्त तक विविध धार्मिक अनुष्ठानों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
16 जुलाई से मासिक श्री राम चरित मानस एवं महाशिव पुराण जप प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शाम 4:30 से 6 बजे तक किया जाएगा। 17 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक साध्वी सुश्री प्रियंका बाबा जी द्वारा भजन-कीर्तन और सत्संग का आयोजन किया जाएगा। 20 जुलाई को श्री राम चरित मानस की ग्यारह रामायणों के अखंड पाठ का शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा, जिसका भोग 21 जुलाई को सोमवार सुबह 11:30 बजे डाला जाएगा।
23 जुलाई से 29 जुलाई तक महंत महेश दास जी ठाकुरद्वारा गद्दी ब्रह्मपुर द्वारा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा अमृत वर्षा की जाएगी। इसी क्रम में 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक महंत सतीश वत्स जी शिबोथान ब्रह्मांड वाले भजन-कीर्तन और सत्संग करेंगे।
2 अगस्त से 8 अगस्त तक आचार्य श्री निगम शर्मा के नेतृत्व में श्री शिव शक्ति हवन यज्ञ और रूद्र महायज्ञ विद्वान पंडितों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक श्री जोगिंदर शास्त्री जी महाराज जम्मू वाले प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक शिव कथा करेंगे।
16 अगस्त को आध्यात्मिक गुरु आचार्य सतीश शास्त्री जी पठानकोट वाले द्वारा कृष्ण लीलाओं पर आधारित कथा का आयोजन किया जाएगा तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जाएगी। इसी दिन मासिक पाठों का भोग डालकर श्रावण मास महोत्सव का विधिवत समापन किया जाएगा।
सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने बताया कि मंदिर सुधार सभा द्वारा इस संपूर्ण आयोजन में आमंत्रित समस्त विद्वानों, कथावाचकों तथा श्रद्धालु भक्तों के लिए खानपान, ठहरने एवं प्रसाद आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।

Saturday, July 12, 2025

HPTDC की प्रॉपर्टियाँ नहीं बिक रही, केवल संचालन मॉडल में होगा सुधार: अम्बर महाजन

राकेश शर्मा (जसूर) 12 जुलाई 2025
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) की प्रॉपर्टियों और ऑपरेशनल एंड मैंटेनेंस (O&M) मॉडल पर फैलाई जा रही गलतफहमियों पर निगम के निदेशक अंबर महाजन ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता यह दावा कर रहे हैं कि HPTDC की प्रॉपर्टियाँ बेची जा रही हैं, जबकि यह दावा पूरी तरह से गलत है। 
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन प्रॉपर्टियों की चर्चा हो रही है, उनके लिए केवल ऑपरेशनल और मैंटेनेंस मॉडल पर विचार किया जा रहा है, जिसका मतलब है कि सरकार के पास प्रॉपर्टी का मालिकाना हक़ रहेगा, और उसका संचालन किसी एजेंसी को सौंपा जाएगा।
अंबर महाजन ने बताया कि यह कदम पर्यटन क्षेत्र में सुधार और बाहरी निवेश आकर्षित करने के लिए उठाया जा रहा है। इसके जरिए सुविधाओं में सुधार किया जा सकता है, और पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। राज्य के पास सीमित संसाधन होने के कारण कई संपत्तियाँ बिना पूरी क्षमता के इस्तेमाल हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने न तो बाढ़ आपदा के समय हिमाचल की मदद की, और न ही पर्यटन क्षेत्र को मज़बूती देने के लिए कोई ठोस कदम उठाए। हिमाचल जैसे खूबसूरत राज्य के लिए जो विश्व की पर्यटन राजधानी बनने की क्षमता रखता है, उसे अब ज्यादा सहयोग की आवश्यकता है।
अंबर महाजन ने यह भी कहा कि नौकरियों के संदर्भ में विपक्षी आरोप निराधार हैं। यदि भविष्य में कोई निर्णय लिया भी जाता है, तो कर्मचारियों की नौकरियाँ सुरक्षित रहेंगी, जैसे टाटा और एयर इंडिया के बीच हुआ था।
इसके अलावा, HPTDC के चेयरमैन आर.एस. बाली और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने राज्य सरकार से इन प्रॉपर्टियों का दोबारा सर्वे कराने की अपील की है। यह कार्य पेशेवर एजेंसी द्वारा कराया जाएगा, ताकि किसी भी निर्णय से पहले पूरी रिसर्च और विचार किया जा सके।

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में राखी-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन: बच्चों ने दिखाई रचनात्मक प्रतिभा

राकेश शर्मा (जसूर) 12 जुलाई 2025



 
आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में कक्षा पहली से दसवीं तक के बच्चों के बीच भाई-बहन के पवित्र त्योहार पर राखी-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के करीब 250 बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता कक्षावार आयोजित की गई थी, जिसमें कोई भी बच्चा अपनी कक्षा से खुले तौर पर प्रतिभागी बन सकता था।
 
सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और बहुत ही सुंदर राखियां अपने हाथों से बनाईं। विशेष रूप से लड़कियों के साथ-साथ लड़कों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और बहुत ही अच्छी व सुंदर राखियाँ बनाई।
 
इसी प्रतियोगिता के फाइनल दौर में अपनी-अपनी कक्षा में जिन बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया, उनमें कक्षा पहली से सोनाक्षी, समायरा, दूसरी से तनवी, तीसरी से ध्रुविका, कनिका, अनिका, चौथी से केतना, प्रियांशी, पांचवी से नक्षिता, शगुन, छठी से अनन्या, समायरा, सातवीं से निखिल, आरव, जैसमीन, अदिति, आठवीं से अनुष्का, सेजल, नवमी से भूमिका, सुप्रिया और दसवीं कक्षा से अक्षरा, स्मृति व आरव क्रमशः प्रथम स्थान पर रहे।

स्कूल की प्रधानाचार्या सुशवीन पठानिया व शिक्षिका निर्मल ठाकुर ने सभी बच्चों को भाई-बहन के इस पावन पर्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस पवित्र रिश्ते को किस तरह प्रेम, आदर और विश्वास से निभाया जाना चाहिए। उन्होंने रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर सभी बच्चों और इलाकावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
 
राखी-मेकिंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रधानाचार्या सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने समस्त स्टाफ सदस्यों—कीर्ति, नीकिता, ललिता, अनुपम, सुमन, अदिति, गुलशन, सिमरन, आस्था, सुचेता, सरला, वंदना, रीना, मधु, लीना, दीपिका व राजेश का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

Wednesday, July 2, 2025

हिमाचल प्रदेश: खराब मौसम में स्कूल बंद, लेकिन शिक्षक और स्टाफ को करना होगा ये कार्य

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02 जुलाई 2025  
हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि खराब मौसम के कारण यदि स्कूल बंद किए जाते हैं, तो छात्रों की सुरक्षा के लिए यह कदम तो उठाया जाएगा, लेकिन शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को स्कूल आना अनिवार्य रहेगा।
शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूल बंद रहने के दौरान शिक्षक एवं कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहकर विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे। इनमें मिड डे मील से संबंधित लंबित कार्य, पाठ योजनाओं की तैयारी, फॉर्मेटिव व समेटिव असेसमेंट की योजना, स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) से जुड़े कार्य, समग्र शिक्षा और DIET द्वारा दिए गए असाइनमेंट, ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन, रिपोर्ट कार्ड तैयार करना, PMIS और UDISE पोर्टल पर प्रविष्टियाँ आदि शामिल हैं।

शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों और स्कूल शिक्षा निदेशक को यह निर्देश भेजे हैं कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, सभी डिप्टी डायरेक्टर (हायर/एलिमेंट्री एजुकेशन) को भी इस आदेश की जानकारी दी गई है।
यह कदम राज्य में शिक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और उत्तरदायी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि मौसम की विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षकों का योगदान शिक्षण कार्य से जुड़ा बना रहे।

कंडवाल टोल बैरियर पर विवाद गहराया, पंचायतों ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजे प्रस्ताव

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02 जुलाई 2025 

कंडवाल टोल बैरियर को लेकर जारी विवाद अब राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों तक पहुंच गया है। क्षेत्र की कई पंचायतों ने इस मुद्दे पर नाराज़गी जताते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को प्रस्ताव भेजे हैं, जिनमें टोल बैरियर की लोकेशन को बदलने की मांग की गई है।
स्थानीय लोगों और पंचायतों का आरोप है कि पहले से कार्यरत टोल बैरियर के अतिरिक्त अब चक्की दरिया की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर भी एक नया बैरियर खड़ा कर दिया गया है। इस रास्ते से हिमाचल से हिमाचल के भीतर आने-जाने वाले वाहन, विशेषकर क्रशर इकाइयों से माल भरने वाले ट्रक, जबरन टोल टैक्स अदा करने को मजबूर किए जा रहे हैं।
इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप पठानिया को पहले ही क्षेत्रीय लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने प्रभावित पंचायतों से प्रस्ताव पारित कर औपचारिक रूप से भेजने को कहा था। आदेशानुसार, कंडवाल, जसूर, डमटाल व अन्य सीमावर्ती पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिए हैं।
प्रस्तावों में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कंडवाल टोल बैरियर हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगभग 50 मीटर अंदर स्थित है, और इससे हिमाचल से हिमाचल के भीतर यात्रा करने वाले वाहनों पर भी टैक्स लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल कंपनी को कराधान विभाग का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण कंपनी मनमानी कर रही है और क्षेत्रीय वाहन मालिकों को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की यह स्पष्ट मांग है कि कंडवाल टोल बैरियर को हिमाचल प्रदेश की सीमा से बाहर स्थानांतरित किया जाए ताकि राज्य के भीतर ही यात्रा करने वाले वाहन मालिकों को टोल टैक्स न चुकाना पड़े। साथ ही, चक्की दरिया की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर लगाए गए अतिरिक्त बैरियर को भी तुरंत हटाया जाए, क्योंकि यह पूरी तरह अनुचित और शोषणकारी है। 
लोगों का यह भी कहना है कि हिमाचल से हिमाचल के भीतर आने-जाने वाले वाहनों पर किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नहीं लगना चाहिए, क्योंकि यह न केवल आर्थिक रूप से बोझ है बल्कि प्रशासनिक अन्याय भी है।

Tuesday, July 1, 2025

फेसबुक पर रिपोर्टर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में की जाएगी कड़ी कार्यवाही: DSP विशाल वर्मा

राकेश शर्मा (जसूर) 01 जुलाई 2025

जसूर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा और जसूर प्रेस क्लब के पत्रकारों के बीच समाज, प्रशासन, कानून-व्यवस्था और जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। पत्रकारों द्वारा उठाये गए विभिन्न मुद्दों पर डीएसपी ने उनके सकारात्म समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में मीडिया और पुलिस के बीच सहयोग और पारदर्शिता को मजबूत बनाने पर भी विशेष जोर दिया गया।
इस दौरान डीएसपी वर्मा ने कहा कि मीडिया और पुलिस के बीच समन्वय से ही समाज में पारदर्शिता और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सकता है। 
उन्होंने इस बैठक को संवाद का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रशासन को जमीनी स्तर की समस्याओं की वास्तविक जानकारी मिलती है।
बैठक के दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने जसूर प्रेस क्लब के एक पत्रकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा उठाते हुए ज्ञापन भी सौंपा, जिस पर डीएसपी वर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है। 
उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच के लिए मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर पत्रकारों को लेकर अनुचित व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, और वहीं एक पत्रकार का विशेषरूप से नाम लेकर भी अप्पत्तिजनक टिप्पणी से न केवल व्यक्तिगत गरिमा को ठेस पहुँची है, बल्कि पूरे पत्रकार समुदाय में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है।