Wednesday, July 2, 2025

कंडवाल टोल बैरियर पर विवाद गहराया, पंचायतों ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजे प्रस्ताव

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02 जुलाई 2025 

कंडवाल टोल बैरियर को लेकर जारी विवाद अब राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों तक पहुंच गया है। क्षेत्र की कई पंचायतों ने इस मुद्दे पर नाराज़गी जताते हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को प्रस्ताव भेजे हैं, जिनमें टोल बैरियर की लोकेशन को बदलने की मांग की गई है।
स्थानीय लोगों और पंचायतों का आरोप है कि पहले से कार्यरत टोल बैरियर के अतिरिक्त अब चक्की दरिया की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर भी एक नया बैरियर खड़ा कर दिया गया है। इस रास्ते से हिमाचल से हिमाचल के भीतर आने-जाने वाले वाहन, विशेषकर क्रशर इकाइयों से माल भरने वाले ट्रक, जबरन टोल टैक्स अदा करने को मजबूर किए जा रहे हैं।
इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप पठानिया को पहले ही क्षेत्रीय लोगों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने प्रभावित पंचायतों से प्रस्ताव पारित कर औपचारिक रूप से भेजने को कहा था। आदेशानुसार, कंडवाल, जसूर, डमटाल व अन्य सीमावर्ती पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिए हैं।
प्रस्तावों में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कंडवाल टोल बैरियर हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगभग 50 मीटर अंदर स्थित है, और इससे हिमाचल से हिमाचल के भीतर यात्रा करने वाले वाहनों पर भी टैक्स लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल कंपनी को कराधान विभाग का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण कंपनी मनमानी कर रही है और क्षेत्रीय वाहन मालिकों को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की यह स्पष्ट मांग है कि कंडवाल टोल बैरियर को हिमाचल प्रदेश की सीमा से बाहर स्थानांतरित किया जाए ताकि राज्य के भीतर ही यात्रा करने वाले वाहन मालिकों को टोल टैक्स न चुकाना पड़े। साथ ही, चक्की दरिया की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर लगाए गए अतिरिक्त बैरियर को भी तुरंत हटाया जाए, क्योंकि यह पूरी तरह अनुचित और शोषणकारी है। 
लोगों का यह भी कहना है कि हिमाचल से हिमाचल के भीतर आने-जाने वाले वाहनों पर किसी भी प्रकार का टोल टैक्स नहीं लगना चाहिए, क्योंकि यह न केवल आर्थिक रूप से बोझ है बल्कि प्रशासनिक अन्याय भी है।

No comments:

Post a Comment