😅 Jocks (चुटकुले) 😆
*********************************************************************************
चिंटू : अररर्रे यह क्या कर रहे हो पिंटू ?
पिंटू : यार रोज रोज अंडे उबालने का झंझट नहीं होता। सोचा मुर्गी को ही उबाल लूं, फिर यह उबले हुए अंडे ही देगी।
*********************************************************************************
औरत : डॉक्टर साहब मेरा बजन कैसे कम होगा?
डॉक्टर : अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलना शुरू करे।
औरत : यह किस टाइम करना होगा?
डॉक्टर: जब कोई आपको खाना खाने लिए कहे।
औरत : यह किस टाइम करना होगा?
डॉक्टर: जब कोई आपको खाना खाने लिए कहे।
*********************************************************************************
मास्टर जी: इतने दिन कहाँ थे?
चिंटू : मास्टर जी मुझे वर्ड फ्लू हो गया था।
मास्टर जी: लेकिन वर्ड फ्लू तो वर्ड में होता है इंसानों में नहीं।
चिंटू : मास्टर जी अपने हमे इंसान समझा ही कहाँ हैं, रोज़ तो मुर्गा 🐔 बना देते हो।
*********************************************************************************
अध्यापक एक नेता से : आपका बेटा फेल हो गया और आप खुश हो रहे हैं?
नेता: कक्षा में 100 बच्चे हैं और 100 में से सिर्फ 25 पास हुए और 75 फेल, मतलब बहुमत मेरे बेटे के साथ है!
अध्यापक महोदय अभी तक कोमा में हैं.......
No comments:
Post a Comment