राकेश शर्मा: जसूर: 28 अक्तूबर 2019
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत पंचायत धनेटी भूरियाँ में रविवार दिवाली की शाम को एक व्यक्ति की संधिग्द परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ दीपा उम्र करीब 55 साल निवासी पंचायत धनेटी भूरियाँ तहसील नूरपर के तौर पर हुई है।
वहीँ परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से शव को कब्जे में लेकर और वहां से मिले साक्ष्यों को जुटाकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार मौके पर खून से लथपथ पड़ा पत्थर, शराब की खाली बोतलें और ताश जब पत्ते आदि सुराग भी इसी ओर पुख्ता इशारा कर रहा है कि मृतक की निर्मम हत्या की गई है।
मृतक की पत्नी सुनीता कुमारी के ब्यान के आधार पर थाना नूरपुर में सुशील कुमार उर्फ शीला पुत्र खरैती लाल गांव व डाo धनेटी भूरिया तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है। सुनीता कुमारी का आरोप है कि उसका पति रविबार को सुबह 6 बजे ही घर से धनेटी आ गया था।
ऐसे में वो शाम करीब 6 बजे अपने पति को ढूंढने जा रही थी। तो किसी ने बताया कि कुलदीप कुमार छोंच्छ खड्ड के साथ धुस्सी पर पड़ा है। इस परिजन जब मौके पर पहुंचे तो इसका पति कुलदीप कुमार मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा था और कुछ दूरी पर पत्थर पर व नीचे खून पड़ा हुआ था। सुनीता के अनुसार उसी जगह पर दीपावली वाले दिन बहुत से लोग जुआ खेल रहे थे और शराब भी पी रहे थे।
सुनीता को शक है कि इसके पति कुलदीप कुमार को रंजिश के चलते अकेला देख कर सुशील कुमार उर्फ शीला ने पत्थर के वार से मारा गया है। सुनीता का कहना है कि पहले भी सुशील ने उसके पति से मारपीट की थी लेकिन उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई थी।
पुलिस थाना नूरपुर की टीम मृतक के शब को कब्जे में लेकर सीएचसी नूरपुर ले गई। RFSL की टीम से शब का निरीक्षण करवाया गया है और घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया। वहीं पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया अमल में लाई गई। डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया पुलिस घटना के सारे साक्ष्य जुटा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment