Wednesday, October 9, 2019

गंगथ पोस्ट ऑफिस को मिला बड़ा भवन

राकेश शर्मा: जसूर: 09 अक्तूबर 2019


पोस्ट ऑफिस गंगथ के भवन का स्थानांतरण बुधवार को गंगथ के मुख्य बाजार स्थित एक बड़े एवं खुले भवन में कर दिया गया। जिस उपभोगताओं को काफी आसानी होगी।

नये भवन में हवन आदि के पश्चात पोस्ट ऑफिस में पिछले चालीस सालों से पोस्टमैन के पद पर अपने सेवाएं दे रहे साहिब सिंह जोकि 14 अक्तूबर 2019 को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं के कर कमलों द्वारा रिबन कटवा कर उद्घाटन करवाया गया। 

इस मौके पर कस्बे के गण मान्य व्यक्तियों जिनमें सुरिंदर कुमार भल्ला, सुभाष सेठी, पुरषोतम लाल शर्मा, राजेश भल्ला एवं  राम गोपाल पलाया आदि के साथ साथ भारी संख्या में इलाकावासी मौजूद रहे। 

पोस्टमास्टर गोविन्द सिंह एवं सहायक राजिंदर कालिया ने बताया कि बड़े भवन में डाक घर के आने से लोगो को लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी वहीं विभाग को सुविधाएं प्रदान करने में भी आसानी होगी ।

No comments:

Post a Comment