राकेश शर्मा: जसूर: 18 अक्तूबर 2019
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiHQoW7JC6bb7xOM-jw7eMJTtpxsumLv7As4DaZrAoOnZB0fniCFQD59E-AAJVfTJ9fcMaj77H0aVkrCphU0H-Sexfhehq79kcDP3xuLcgTu2LtuTGOM-FWyd9cBNBCfztdYU-v2ECWBd0n/s640/ELE.jpeg)
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ जोन नूरपुर की आपात कालीन बैठक जसूर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रणजीत शर्मा ज़िला चम्बा व कांगड़ा तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रभारी ने की।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiHQoW7JC6bb7xOM-jw7eMJTtpxsumLv7As4DaZrAoOnZB0fniCFQD59E-AAJVfTJ9fcMaj77H0aVkrCphU0H-Sexfhehq79kcDP3xuLcgTu2LtuTGOM-FWyd9cBNBCfztdYU-v2ECWBd0n/s640/ELE.jpeg)
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद तकनीकी कर्मचारी संघ जोन नूरपुर की आपात कालीन बैठक जसूर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रणजीत शर्मा ज़िला चम्बा व कांगड़ा तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रभारी ने की।
बैठक में नूरपुर जोन की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सभी पदाधिकारियों ने वोर्ड के प्रबंध निदेशक ई0जे0पी0 कालटा व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तकनीकी कर्मचारी संघ व बर्तमान में प्रभारी व भामस के उपाध्यक्ष के प्रति गल्त व्यानवाजी करने बाले तथाकथित यूनियन नेता की कड़ी आलोचना की।
पदाधिकारियों ने कहा कि गल्त व्यानवाजी तथाकथित यूनियन नेता की घटिया मानसकिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ई0 कालटा के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों बाद विद्युत वोर्ड घाटे से उबर रहा है।
पदाधिकारियों ने कहा कि ई0जे0पी0 कालटा एक अच्छे कार्यकुशल अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि तथाकथित यूनियन के पदाधिकारियों का जब भी कोई तबादला होता है तो वह बौखलाहट में व्यानवाजी करते हैं।
कर्मचारियों की सहायत के वजाये उन्हें गुमराह करने की कोशिश करते हैं। कर्मचारियों की समस्याओं का हल आजतक कभी नही करवा सके।
उन्होंने कहा कि सभी तकनीकी कर्मचारी एमडी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं तथा वह उनके व तकनीकी कर्मचारी संघ के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।
बैठक में हंस राज, प्रदीप कुमार ,राकेश कुमार, राजपाल, मस्त राम, करण सिंह, तनुज मेहरा, रघुवीर सिंह, अनिल कुमार, रवि कुमार, ज्ञानेश्वर शर्मा, शिव कुमार, सुनीत सिंह, चमन सिंह, जोगिंद्र सिंह, पवन कुमार व संजय पुन्नी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment