भूषण शर्मा: नूरपुर: 09 अक्तूबर 2019
आज चंडीगढ़ में श्री बाल्मीकि महाराज जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा में जूना अखाड़ा से महामंडलेश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज एवं महा संकल्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सर्वेश्वरा नंद भैरव जी, जूना अखाड़े से महामंडलेश्वर योगी अशोक नाथ गिरी जी एवं हिंदु तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक एवं प्रवक्ता राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा चंडीगढ़ के संयोजक अशोक तिवारी भी विशेष रूप से पहुंचे।
अशोक तिवारी को शोभा यात्रा कमेटी के चेयरमैन श्री ओम प्रकाश सैनी एवं जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज एवं उनकी पूरी टीम ने अशोक तिवारी को सम्मानित किया। ओम प्रकाश सैनी ने कहा की हम अशोक तिवारी के साथ हमेशा ही एक दूसरे के साथ भाईचारे का संदेश देते हैं।
उन्होंने कहा हम हर दुख सुख में एक साथ रहते हैं। वही जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज जी ने राजनीतिक पार्टियों को आगाह करते हुए कहा कि जो जात पात की राजनीति कर रहे हैं वह संभल जाएं। क्योंकि परमात्मा ने कभी जात पात नहीं बनाई सब हम सनातनी हैं हमेशा एक दूसरे के साथ हर त्योहार मनाते हैं। लेकिन कुछ राजनीतिक तत्व हमेशा ही हम सबको जात पात में बांट कर वोट बैंक की राजनीति करते हैं।
जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज जी ने अपने संबोधन में यह संदेश दिया कि जब हम किसी मंदिर में एक साईं फकीर की मूर्ति स्थापना कर सकते हैं तो जिस भगवान वाल्मीकि जी ने हमारे धार्मिक ग्रंथ रामायण को लिखा उसकी मूर्ति को मंदिर में स्थापित करने से क्यों रोका जाता है।
उन्होंने धर्म के ठेकेदारों को भी आगाह किया कि आप सब संभल जाओ हमारा संत समाज सभी अखाड़े किसी जात पात को बढ़ावा नहीं देते क्योंकि जब कोई व्यक्ति संत बन जाता है उसकी कोई जात पात ही नहीं रहती।
जगतगुरु पंचानंद गिरि महाराज जी ने यह भी बताया कि अभी पीछे कुछ माह पहले प्रयागराज में महाकुंभ था जिसमें महाराज जी ने अपने एक दलित गरीब शिष्य कन्हैया कुमार को महामंडलेश्वर की उपाधि दी उन्हें संत बनाया।
जगत गुरु जी ने यह भी कहा कि हमारा संत समाज हमेशा समाज को एकजुट बनाने के लिए कार्यकर्ता रहा है आगे भी इसी तरह सबको एक साथ माला की तरह एक धागे में मोतियों को पिरोने का काम करेगा।
अशोक तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि चंडीगढ़ में हमेशा ही हर समाज के साथ हमारा भाईचारा रहा है। श्री हिंदू तख्त हमेशा ही हर समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को साथ लेकर चला है।
तिवारी ने कहा कि आज जो श्री वाल्मीकि महाराज जी की शोभायात्रा में मुझे मान सम्मान मिला भाई ओमप्रकाश सैनी की टीम ने मुझे सम्मान दिया मुझ पर भरोसा किया मैं उनके साथ हमेशा चट्टान की तरह हर दुख सुख में खड़ा मिलूंगा। क्योंकि यह हमारे शरीर के अभिन्न अंग हैं हमारा एक दाहिना हाथ है।
ओम प्रकाश सैनी की पूरी टीम हमेशा ही समाज को एकजुट करने में खड़ी रहती है। साथ ही अशोक तिवारी ने दुख व्यक्त करते हुए अपने भाई सोनू शाह को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि समाज के लिए जो उन्होंने कार्य किए उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता सोनू शाह हमेशा ही समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते थे।
तिवारी ने यह भी बताया कि इस शोभायात्रा में और भी कई प्रदेशों से बैंड बाजों की व्यवस्था की गई थी लेकिन सोनू साह के. अचानक हमारे बीच में ना होना हमारे भाई का इस संसार की यात्रा को पूर्ण करके चले जाना अत्यंत दुखदाई है।
इसलिए अशोक तिवारी ने बताया कि हम सभी बैंड बाजों व अन्य प्रदर्शन आदि को स्थगित कर दिया, क्योंकि आज इस दुख की घड़ी में श्री हिंदू तख्त की पूरी टीम जगतगुरु पंचानंद गिरी के दिशा-निर्देशों में सोनू शाह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।
अंत में तिवारी जी ने सभी का धन्यवाद किया और श्री बाल्मीकि महाराज जी के प्रकाश उत्सव की सभी देशवासियों को बधाई दी इस शोभायात्रा में शामिल होने वाले हिंदू तक एवं ह्यूमन राइट्स के अलग-अलग धार्मिक सामाजिक संगठन के अलग-अलग पद अधिकारी शामिल हुए।
हिंदु तख्त के प्रचारक एवं प्रवक्ता बावा जरनैल गिरी जी हुमन राइट्स जगदीप राणा जी संजय गिरी जी रोहित मक्कड़ जी हिंदू तख्त से प्रचारक सोनू पिस्तौल वाला अमृतसर से बलटाना जीरकपुर से परमजीत सिंह पम्मी मिस्टर रमन जी मिस्टर जो सब्जी कमलजीत सिंह सिद्धू एवं अलार्म धार्मिक सामाजिक संगठन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
No comments:
Post a Comment