भूषण शर्मा: नूरपुर: 16 अक्तूबर 2019
देश को आजादी मिली सत्ता बदली सत्ता अपनों को मिली इस आस में की अब कुछ अच्छा होगा हम चन्द्र मिशन फेल होने का गम मनाते हैं पर मुझे लगता चन्द्र पर भी इंसान पहुँच गया यह बात अम्बल पंचायत के बार्ड न 4 हरियाँ भाग के वाशिंदे कैसे मान लें जिन्हें धरती पर भी चलने के लिए सड़क नहीं है।
नेताओं की आँखे क्यों नम नहीं हो जाती ऐसे दृश्य देख कर? एक ओर नेता अपनी चुनाबी रैलियों में जमकर कहते हैं कि आप बोट दो आपकी तकदीर बदल देंगे। लेकिन नेता सत्ता में आते ही सिर्फ और सिर्फ अपने ही विकास में रमे रहते हैं।
अम्बल पंचायत के इस दृश्य को देखकर यकीन नहीं होता कि आज भी ऐसे गांव हैं जहाँ के लोगों के लिए वाहन तो दूर की बात सही ढंग से पैदल चलने तक का रास्ता नहीं है।
दास्तां बताते हुए स्थानीय निवासी बहादुर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी को डायलसिस के लिए हफ्ते में दो बार शहर के अस्पताल जाना पड़ता है लेकिन सड़क सुबिधा न होने के कारण उन्हें पालकी में ले जाना पड़ता है। लोगों ने बताया कि जब कभी किसी महिला की डिलिबरी या कोई बीमार पड़ जाता है उसे भी पालकी से मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है
अम्बल पंचायत प्रधानमेहर सिंह ने बताया कि अभी ये सड़क लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पूर्ण रूप से नहीं है लेकिन इसकी रिपेयर लोक निर्माण विभाग करता है। यह सड़क चनियाला और हरियाँ को जोड़ता है इसके बनने से हस्पताल ज्वाली आसानी से पहुंचा जा सकता है।
यहाँ काफी संख्या में लोगों को फायदा होगा प्रधान ने बताया कि लोगों की फरियाद सुन कर वह लोकनिर्माण विभाग को अवगत करवाते हैं जिस पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी भेज कर कई बार इसकी रीपेयर करवाई है।
स्थानीयों निवासियों ने प्रशासन और स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द रास्ते का निर्माण हो ताकि ऐसी समस्या से ना गुजरना पड़े।
वही जवाली के विधायक अर्जुन ठाकुर ने फोन पर बताया कि उन्होंने कहा कि 1 किलोमीटर तक बनी इस सड़क के लिए 15 लाख रुपए लगा चुके हैं जिसमें चार डंगे लगाए गए हैं तथा समय-समय पर सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा रिपेयर करवाया जाता है।
उन्होंने कहा जो कुछ सड़क का आगे का हिस्सा है वह वन विभाग की भूमि में होने के कारण दिक्कत आ रही है जैसे ही फॉरेस्ट विभाग से इसकी क्लीयरेंस मिलेगी तो शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग से मिलकर इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment