नूरपुर उपमंडल के सुल्याली में शनिवार शाम नारकोटिक्स टीम ने चिट्टे सहित एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश की जा रही है। शनिवार शाम करीब 4:30 बजे स्टेट नारकोटिक जिला कांगड़ा की टीम ने उपमंडल नूरपुर के अंतर्गत पीर बाबा चौक नजदीक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुल्याली के पास सनी कुमार पुत्र सुभाष चंद गांव देव बराड़ी डाकघर सुल्याली तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा से 2.50 ग्राम चिट्टा/हिरोइन बरामद किया, जिसे कि हिरासत में ले लिया गया है जबकि एक अन्य लड़का जिसका नाम सोनू पुत्र पविंद्र उर्फ रानी गांव व डाकघर सुल्याली तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा बताया जा रहा है मौके से भागने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लड़के पीर बाबा चौक सड़क सुल्याली पर पैदल आ रहे थे कि नारकोटिक्स टीम द्वारा उन्हें शक के आधार पर जब उन्हें रोका गया तो वह घबरा गये और भागने की कोशिश की। टीम ने फुर्ती दिखाते होने उनमें एक लड़के को पकड़ में सफलता हासिल की जिसने कि अपने पजामे में से एक पुड़िया निकाल कर दूर फैंक दी जिसे कि स्थानिय लोगों के समाने जब पुड़िया को उठाया गया और फिर जब उसे खोला गया तो उसमें से भूरे सफेद रंग का पदार्थ पाया गया जब उसकी जांच की तो चिट्ठा पाया गया। उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है
Great work HP police
ReplyDeleteYes
DeleteNurpur police full support
ReplyDeleteGood
Delete