राकेश शर्मा: जसूर: 30.01.2019
पुलिस थाना नूरपुर की चौकी कंडवाल के तहत स्थानीय युवाओं ने अपने स्तर पर नशे के विरुद्ध अभियान छेड़ा हुआ है जिसमें लगभग एक सप्ताह के भीतर ही स्थानीय युवाओं ने 5 नशे के सौदागरों को विना पुलिस की सहायत के पकड़ने में सफलता हासिल की है। बुधवार को भी आदर्श चुवक रामलीला क्लब कंडबाल के सदस्यों ने नशे का अवैध करोवार करने वाले तीन लोगों को 0.28 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। जिनमें कंडबाल के ही दो लोगों सहित गुरदासपुर (पंजांब) के एक व्यक्ति को चिट्टे का लेन देन करते कंडबाल के युवाओं ने धर दबोचा। तीन चुवकों को चिट्टे सहित पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
आदर्श चुवक रामलीला क्लब कंडबाल के सदस्यों साहिल ठाकुर, नरेंदर ठाकुर, अजय कुमार, आशीष ठाकुर, नरेश जसरोटिया, विक्रम जसरोटिया, अर्जुन कुमार, रवि कुमार, दिलशेर सिंह, भुपेंदर ठाकुर, ठाकुर रघुवीर सिंह, इशान कुमार आदि का कहना है कि वे अपने क्षेत्र में न तो किसी को अवैध नशा करने देंगें और न ही बेचने देंगें। इन युवाओं में इस बात को लेकर भी रोष है कि हम अपनी जान पर खेल कर नशे के इन अवैध कारोवारियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं लेकिन यह लोग कुछ ही दिन बाद जमानत पर छूट कर खुलेआम घूमते हैं और फिर से इस धंधे मे लिप्त हो जाते हैं।
डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा का इस मामले में कहना है कि उन्हे कंडबाल से किसी ने फोन कर बताया कि कंडवाल में लोगो ने तीन युवकों को पकड़ा है जोकि नशा कर रहे थे और बेच रहे थे। पुलिस मौके पर पहुँची और 0.28 ग्राम चिट्टा बरामद किया। तीन युवकों दीपक कुमार व शमशेर सिंह दोनो निवासी गांव कंडवाल, तथा गुरप्रीत सिंह निवासी पंजाब से 0.28 ग्राम चिट्टा बरामद कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment