Wednesday, January 23, 2019

जसूर विद्युत् विभाग कार्यालय में घुसा सांभर

राकेश शर्माः जसूर 23 जनवरी 2019

उपमंडल नूरपुर के प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब एक घायल सांभर कहीं से आकर जसूर स्थित बिद्युत बिभाग के कार्यालय घुस गया। देखते ही देखते वहाँ पर लोगो का हजूम उमड़ पड़ा। लोगो द्वारा बन बिभाग के अधिकारियों को फोन पर इस संबध में सूचित किया गया। वहीं जब इस सारी घटना की सूचना नूरपुर के एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर को मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुँचे ओर स्थिति का जायजा लिया।
घायल सांभर काफी डरा हुआ था और इधर उधर भागता रहा। बिभाग के कर्मचारियों द्वारा सांभर को पकड़ने की भरपूर कोशिश की गई लेकिन उन्हे कोई कामयावी नहीं मिली। जब तक सांभर को पकड़ा जाता तब तक घायल सांभर दम तोड़ चुका था। 
मौके पर पहुचे बन बिभाग के रेंज ऑफिसर शिव पाल सिंह ने बताया कि एक सांभर बिधुत बिभाग के यहाँ कहि से आ गया है। जैसे ही सूचना मिली उसी समय बन बिभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।  

No comments:

Post a Comment