Sunday, January 6, 2019

GSSS बदूही में नशे पर प्रहार

राकेश शर्माः जसूर 6 जनवरी 2019

उपमंडल नूरपुर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदूई में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप जला कर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्कूल के बच्चों ने  गणेश बंदना तथा सरस्वती बंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतियां दीं जिनमें पर पल्लवी व टीम द्वारा प्रस्तुत लावणी नृत्य ने जमकर तालियां बटोरीं। देश भक्ति गीत संदेशे आते हैं से कार्यक्रम का माहौल देशभक्तिमय हो गया। इसके अतिरिक्त नेहा रानी और उसकी टीम द्वारा डोगरी सांग सोने दी सखी को भी खूब सराहना मिली। वहीं बच्चों द्वारा पेश किये गए पंजाबी भांगड़ा, राजस्थानी नृत्य ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत नशे पर प्रहार करती स्किट रही जिसे मुख्यातिथि द्वारा भी भरपूर सराहना मिली। इस मौके पर मुख्यातिथि इक्कीस हजार रुपये देने की घोषणा भी की। पठानिया ने बच्चों को नशे से दूर रहने व खेल तथा पढ़ाई की तरफ बच्चों को मन लगाने की प्रेरणा दी। 
प्रधानाचार्य चंद्रशेखर डोगरा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य अतिथि राकेश पठानिया ने 12वीं में मेरिट में आने वाले शीतल व तेज सिंह को सम्मानित किया।
दसवीं में मेरिट में आए छात्र नेहा देवी, मोनिका देवी, मंजीत, अनामिका व मनीषा चैधरी को भी पठानिया ने सम्मानित किया इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दयाल सिंह बिट्टा ,एसएससी कमेटी के सदस्य स्कूल के टीचर्स ब भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment