राकेश शर्माः जसूर 10 जनवरी 2019
नूरपुर में मनाए जाने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर वीरवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने की। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सयुंक्त कार्यालय भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। एसडीएम ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस, होमगार्डस,एनसीसी तथ एनएसएस के बच्चों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने सभी लोगों से इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। बैठक में नायव तहसीलदार देश राज ठाकुर, बीडीओ ओपी ठाकुर, बीटीसी स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्र रेखा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment