Monday, January 7, 2019

छतरोली (जसूर) के होनहार विशाल ने भूटान में जीता सोना

राकेश शर्माः जसूर 7 जनवरी 2019
उपमंडल नूरपुर की पंचायत छ्तरोली के अठारह बर्षीय विशाल सेन ने भूटान में आयोजित अंडर 19 चौथी साउथ एशियन ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर अपने माता पिता और अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। 5 और 6 जनवरी को भूटान के फुंतशोलिंग में आयोजित प्रतियोगिता में 92 प्लस किलो भार वर्ग में विशाल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन मुकाबलों में अपने प्रतिद्वदियों को पछाड़ते हुए सोना जीता। नूरपुर क्षेत्र के इस युवक की सफलता पर न केवल परिजन बल्कि क्षेत्र के लोग भी गदगद हैं। 
भूटान में आयोजित होने वाली उक्त प्रतियोगिता में हिमाचल के 6 खिलाडी चयनित हुए थे जिसमें नूरपुर क्षेत्र से एकमात्र खिलाड़ी विशाल का चयन हुआ था। इस मौके को भुनाने के लिए विशाल ने कोई कोर कसर बामी नहीं रखी। 5-6 जनवरी को भूटान में हुए तीनों मुकाबलों में उसका प्रदर्शन शानदार रहा और अपने प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए विशाल ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। इससे पहले विशाल ने राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर पदक जीता था। वहीं 6 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित ओपन इंटरनैशनल ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में विशाल ने पांचवां स्थान हासिल कर अपने क्षेत्र सहित हिमाचल का नाम रौशन किया था।  

भूटान में जीत अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अमित कुमार चैधरी, अपने परिजनों और अपने चाहने वालों को देते हुए कहा कि उसका अगला लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप है जिसमें वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए और कड़ा अभ्यास करेगा। 
विकास खंड नूरपुर के गांव छतरोली के मध्यमवर्गीय परिवार से संबध रखने वाला विशाल बजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में बीएससी द्वितीय बर्ष का छात्र है। पढ़ाई के साथं ही विशाल राजा का तालाब स्थित ब्रिलिएंट अकादमी से ग्रैपलिंग का प्रशिक्षण ले रहा है। वहीं विशाल के कोच अमित कुमार चैधरी भी विशाल की इस कामयाबी पर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि विश्व चैम्पियनशिप के लिए विशाल को और भी कड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विश्व स्तर पर भी अपने देश व प्रदेश सहित अपना नाम चमका सके। 

No comments:

Post a Comment