Thursday, January 10, 2019

भूटान में सोना जीत कर लौटे विशाल का जसूर में भव्य स्वागत

राकेश शर्माः जसूर 10 जनवरी 2019

नूरपुर की पंचायत छ्तरोली के 18 बर्षीय विशाल सेन द्वारा भूटान में आयोजित अंडर 19 चौथी साउथ एशियन ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर वीरवार को अपने कस्वा जसूर वापिस पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में भाग लेकर मैडल जीतने वाले हिमाचल के 5 अन्य प्रतिभागियों का भी जसूर पहुंचने पर स्वागत किया गया।  उल्लेखनीय है कि भूटान में 5 और 6 जनवरी को आयोजित साउथ एशियन ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में 92 प्लस किलो भार वर्ग में विशाल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीन मुकाबलों में अपने प्रतिदवन्धियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया था। विशाल का आज कस्वा जसूर पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया। जगह जगह लोगो ने विशाल को नोटों के हार तथा फूलमाला पहना कर स्वागत किया। विशाल को खुली जीप में बिठा कर उसके गांव छतरोली लाया गया। 
इससे पहले भी विशाल ने राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर पदक जीता था। वहीं 6 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित ओपन इंटरनैशनल ग्रैपलिंग चैम्पियनशिप में विशाल ने पांचवां किया था। 
विशाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अमित कुमार चैधरी, अपने परिजनों और अपने चाहने वालों को दिया। उन्होने कहा कि  उसका अगला लक्ष्य विश्व चैम्पियनशिप है जिसमें वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए और कड़ा अभियास करेगा। वहीं विशाल के कोच अमित कुमार चैधरी भी उसकी कामयाबी पर बेहद खुश हैं।
मैडल जीतने वाले विशाल के लिए भूटान से अपने कस्वे तक का सफर कुछ खास खुशनुमा नहीं रहा। दिल्ली से पठानकोट के बीच ट्रेन में सफर करते समय किसी ने उनके मोबाईल पर हाथ साफ कर दिया। 

No comments:

Post a Comment