राकेश शर्मा: जसूर: 01.01.2019
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुगनाड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया की पत्नी वंदना पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि वंदना पठानिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्याध्यपक तथा स्कूल स्टाफ की ओर से मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया गया जिनमे पंकज, रोहित, निखिल व कुशल द्वारा प्रस्तुत कृष्ण व सुदामा के जीवन को परिलक्षित करती लघु नाटिका समारोह का मुख्य आकर्षण रही। सिमरन, पलक, मनीषा, साक्षी, पल्लवी व सलोनी ने पंजाबी गिद्दा डाल कर खूब तालियां बटोरीं। सीमा, हर्षा, निकिता व अंकिता ने पहाड़ी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर हिमाचली संस्कृति की झलक पेश की। रेखा, प्रिया, रितिका, राखी व पंकज ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर समाज को एक संदेश देने का काम किया। दसंवी कक्षा के छात्रों अमन, विशाल, विरेंद्र तथा निखिल ने पंजाबी भांगड़ा डाल कर समारोह में मौजूद सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं अंकिता, निकिता, सुहानी, साक्षी तथा पल्लवी व ग्रुप ने चक दे इंडिया गाने पर देश भक्ति से लवरेज नृत्य प्रस्तुत कर समारोह में मौजूद हर किसी को देश भक्ति के रंग में रंग दिया।
पाठशाला के प्राधानाचार्य कमलेश कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को ईनाम वितरित किये।
No comments:
Post a Comment