राकेश शर्माः जसूर 15 जनवरी 2019
सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करते हुए प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने दलितों व पिछडा़ें के साथ सवर्ण समाज में आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस निर्णय से समाज के सभी वर्गों के पिछड़े लोगों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होगा। और सभी वर्गों के एक समान उत्थान के लिए लिये जा रहे यह निर्णय मील के पत्थर साबित होंगे। यह कहना है कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी सीमित बैंक के अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डाक्टर राजीव भारद्वाज को जो कि जसूर में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होने भाजपा को डब्बल इंजन की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी। भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने एक साल के कार्यकाल में विकास के नए आयाम को छूते हुए अनेक कल्याणकारी योजनायें शुरू की हैं जिनसे जनता को भरपूर लाभ मिलने लगा है लेकिन कांग्रेस केवल विरोध के लिए ही विरोध करती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया जनमंच कार्यक्रम बहुत बड़ा और सराहनीय कदम है जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में सरकार के मंत्री जाकर लोगों की समस्याओं का घर द्वार पर निपटारा कर रहे हैं। यह कार्यक्रम इतना लोकप्रिय हो चुका है कि इसका अनुसरण अब अन्य राज्यों की सरकारों ने भी करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस अपने अस्तित्व की जंग लड़ रही है और मुद्दाविहीन होकर रह गई है। कांग्रेस के बड़े नेता एक दूसरे को ही नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। उन्होने नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को सार्थक विपक्ष की भूमिका निभाने का प्रयास करना चाहिए जबकि कांग्रेस केवल विरोध दिखाने के लिए ही विरोध करती नजर आ रही है। वहीं उन्होने कांग्रेस की चार्जशीट को एक चला हुआ कारतूस बताया।
आने वाले लोकसभा चुनावों में कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र से पार्टी के संभावित उम्मीदवार होने के सवाल पर भारद्वाज ने कहा कि वह हमेशा पार्टी द्वारा दी गई प्रत्येक जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाते रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगें। यदि पार्टी नेतृत्व उन्हें यह जिम्मेदारी सौंता है तो वे इस चुनौती का भी डटकर मुकाबला करेंगें। फिलहाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की कमान सौंपकर जो बहुत बड़ा दायित्व उन्हें सौंपा है उसके चलते वह बैंक को नई बुलंदियों पर ले जाने का वह लगातार प्रयास कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment