राकेश शर्माः जसूर 13 जनवरी 2019
विकास खंड नूरपुर की पंचायत जाच्छ में जय देव युवा क्लब मच्छी भवन के सौजन्य से एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र की विभिन्न टीमें हिस्सा ले रही हैं। एक सप्ताह तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को कांग्रेस पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भलेटा पंचायत के प्रधान विक्रम पठानिया ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच मैच जाच्छ इलेवन और एयरटेल इलेवन के बीच हुआ। इससे पूर्व क्लब सदस्यों ने मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया तथा उन्हें शाल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। जय देव युवा क्लब सदस्य लक्की चौधरी ने बताया कि युवाओं को खेलों की और ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिता 13 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के प्रत युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और क्षेत्र की अनेक टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का प्रत्येक मैच 12 ओवर का होगा। प्रतियोगिता के फाईनल विजेता को 11 हजार रूपये तथा उपविजेता 6 हजार एक सौ रूपये नगद ईनाम दिया जाएगा। वहीं मैन ऑफ़ दी मैच तथा मैन ऑफ़ दी सीरीज के तहत मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगी तथा सीरीज के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी ईनाम दिये जाएंगें।
वहीं रविवार को प्रतियोगिता के पहले मैच में टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एयरटेल इलेवन ने जाच्छ इलैवन को जीत के लिए 95 रन का लक्ष्य दिया। एक रोमांचक मुकाबले में जाच्छ इलैवन मात्र 1 रन से मैच हार गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए जाच्छ इलेवन अंतिम गेंद तक 94 रन ही बना सकी। मैच में एयरटेल टीम के खिलाडी भीम सिंह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ़ द मैच रहे।
इस अवसर पर विक्रम पठानियां ने युवाओं से आह्वाहन किया कि वह नशे से दूर रहकर खेलों की तरफ अधिक से अधिक रूची लें। इस मौके पर विक्रम पठानियां ने अपनी तरफ से प्रतियोगिता के आयोजक क्लब को 11 हजार रूपये की राशि भी भेंट की। इस अवसर पर जिला कान्ग्रेस सचिव सुशील मिंटू, प्रतियोगित आयोजक क्लब के सदस्य व दोनों टीमों के खिलाडी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment