राकेश शर्मा: जसूर: 03.01.2019
उपमंडल नूरपुर के सुलयाली-कुठेड़ मार्ग ठेहड़ के पास वीरवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। एक निजी स्कूल की बस नंबर एचपी38बी3443 सड़क पर पलट गई। ज्ञात रहे कि इसी मार्ग पर लगभग 9 महीने पहले एक निजी स्कूल की बस के खाई में गिर जाने से बहुत बड़ा हादसा हो चुका है जिसको याद कर अभी भी लोग सीहर उठते हैं।
जैसे ही नूरपुर के ठेहड़ नामक स्थान पर बस दुर्घटना की खबर लोगों तक पहुंची तो लोग के मन में चेली की घटना घूम गई और उनके मन आशंकाओं से भर उठे। लेकिन गनीमत रही की वीरवार को बस के पलटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकी प्राप्त जानकारी के अनुसार बस के ड्राईबर और अटैंडैंट सहित कुछ एक बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। बस में 32 बच्चों के अलावा चालक व एक अटेंडेंट सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नूरपुर डाक्टर साहिल अरोड़ा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला की छानबीन शुरू कर दी। वहीं एसडीएम नूरपुर डाॅ. सुरेंद्र ठाकुर भी घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुंचे। संबधित स्कूल प्रबंधक का कहना है कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां सड़क की चैड़ाई कम होने के कारण सामने से आ रही गाड़ियों को देख कर बस के ड्राईवर ने ब्रेक लगाई। लेकिन जहां पर ड्राईवर ने ब्रेक लगाई वहां सड़क पर पानी जमा हुआ था जिस कारण मिट्टी गल चुकी थी और बस के ब्रेक लगाते ही धीरे से बस एक तरफ को लुड़क गई। प्रबंधक के अनुसार किसी भी बच्चे को गइरी चोट नहीं आई है और सभी बच्चों को सुरक्षित अपने अपने घर पहुंचा दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment