Monday, January 28, 2019

APMS खन्नी में हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं

राकेश शर्मा: जसूर: 28.01.2019

एंजेल्स पब्लिक मॉडल स्कूल खन्नी में सोमवार को बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नूरपुर के एसडीएम डॉ सुरिन्द्र ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर की। समारोह में बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को खूब मनोरंजन किया। जिनमें बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई परेड, नारी सशक्तिकरण विषय पर प्रस्तुत की गई स्किट व मोबाईल के दुष्प्रभावों को दर्शाती स्किट मुख्याकर्षण का विषय रही। इसके अतिरिक्त नन्नेमुन्ने बच्चों द्वारा पेश किया गया डांस तथा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पहाडी़ डांस ने भी लोगों को खूब मनोरंजन किया। वहीं बच्चों ने देश भक्ति से सरवोर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों में देशभक्ति का जोश भर दिया। समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्य किरन पठानिया ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं स्कूल मैनेजमैंट कमेटी के अध्यक्ष करतार सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 
मुख्यातिथि एसडीएम डाॅ सुरेन्दर ठाकुर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आप को हीनभावना का शिकार न होने दें। उन्होने बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृड़ संकल्प व कड़ी मेहनत को अपना साथी बनाने की सलाह देते हुए कहा अगर आप अपनी ताकत का सही इस्तेमाल करोगे तो सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी। उन्होने बच्चों को नशे ने दूर रहने की नसीहत दी तथा अभिभावकों को भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने का सुझाव दिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ, मैनेजमैंट कमेटी के सदस्य तथा बच्चों के अभिभावाकों सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। 

1 comment: