Monday, January 21, 2019

पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) हर हाल में हो बहाल : डाक्टर संजीव गुलेरीया

राकेश शर्माः जसूर 21 जनवरी 2019
पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को हर हाल में आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लागू करवाने की मांग सरकार से की जाएगी। जैसा कि हिमाचल प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को फिर से बहाल करने की मांग तेजी से जोर पकड़ रही है। ऐसे में विभिन्न विभागों में कार्यरत लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए 21 जनवरी से जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। यह कहना है हिमाचल प्रदेश न्यु पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर संजीव गुलेरीया का।
उन्होनें कहा कि लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों को शीघ्र वहाल लागू करने के लिए पीएम मोदी के ‘मन की बात‘ कार्यक्रम तक अपनी मांग पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। गेलेरिया ने कहा कि 21 जनवरी से 5 फरवरी 2019 के बीच सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) वहाल करवाने के लिए गिरफ्तारीयां देंगे और जेल भरो आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। डाक्टर संजीव गुलेरीया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 15 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान शिमला में प्रदेश के हजारों कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम को शीघ्र वहाल करवाने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस आंदोलन में सभी विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारी  शामिल होंगे। उनका कहना है कि सरकारी कर्मचारी लगभग 5 से 30 साल से भी अधिक समय तक राज्य सेवा में रहता है। लेकिन उसे पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। जो कि उनके साथ सरासर अन्याय है। ऐसे में पेंशनर के साथ पूरा परिवार दिक्कते झेलने को मजबूर होगा। जबकि सांसद व विधायक अगर 1 दिन के लिए भी  इस पद पर रहते हैं तो वे आजीवन पेंशन के पात्र हो जाते हैं। अगर सरकारी कर्मचारी की पेंशन बंद कर दी गई है तो माननीयों की पेंशन भी बंद होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment