Sunday, August 18, 2019

चेतावनी: जसूर में फिर से मच सकती है भारी तवाही

राकेश शर्मा: जसूर: 18.08.2019

पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के कारण पहाड़ी दरकने से उसका सारा मलवा नूरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत डन्नी के गांव खड़ेतर के मध्य वह रही जब्बर खड्ड में जमा होने से खड्ड का वहाव रुक गया है। पहाड़ी के दरकने से खड्ड में भरी मलवा भर जाने के कारण खड़ ने झील का रूप धारण कर लिया है। जिसकी लम्बाई लगभग एक किलोमीटर मीटर तथा गहराई 30 फुट से 50 फुट तक बताई जा रही है। खड्ड में जमा पानी कभी भी उस रुकावट को तोड़ कर खतरनाक साबित हो सकता है और भारी तबाही मचा सकता है।


जिसके चलते खड्ड के साथ लगते डन्नी तथा उससे निचले क्षेत्रों जैसे की त्रिंडी, डन्नी, मैरका, लदोड़, थाना, हिन्दोराघराट के साथ ही जसूर के लोगों को भी प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी कर घरों को खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। 


लोगों से निवेदन है कि वह जब्बर खड्ड में न जाएं वहीँ ट्रैक्टर ट्राली वालों से भी निवेदन है कि वह भी खड्ड में न जाएं। प्रशासन द्वारा लाऊड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को चेतावनी जारी की जा रही है। वहीँ जब्बर खड्ड और गरेली खड्ड के संगम स्थल जसूर के लोगों के दिमाग में लगभग 35 साल पहले का मंजर घूम रहा है जिसमे गरेली खड्ड ने जसूर में भारी तबाही मचाई थी।    

No comments:

Post a Comment