Friday, August 9, 2019

हि0प्र0 श्री गुरु रविदास महासभा इकाई नूरपुर का चुनाव 10 को

राकेश शर्मा: जसूर: 09.08.2019
हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा इकाई नूरपुर का चुनाव 10 अगस्त 2019  को होगा। सभा के अध्यक्ष हरबंस नांगला ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 10 अगस्त को सुबह 11 बजे बौढ स्थित होटल वाटिका चुनाव की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। कार्यकारिणी का चुनाव हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा के जिला अध्यक्ष के. सी. दियोल के द्वारा संपन्न करवाया जाएगा। उनहोने हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा अनूपपुर के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि इस चुनाव में सभी अपनी हाजिरी सुनिश्चित करें। ताकि चुनाव की प्रक्रिया अमल में लाई जा सके।

No comments:

Post a Comment