Sunday, August 25, 2019

ट्रक के गहरी खाई में गिरने से एक की मौत

भूषण शर्मा: नूरपुर: 25अगस्त 2019


उपमंडल नूरपुर के भड़वार क्षेत्र के पास शनिबार देर रात एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति के मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक नंबर एचआर-67 सी-5001 जो कि पठानकोट से कांगड़ा की तरफ जा रहा था गहरी खाई में गिर गया। ट्रक के गहरी खाई में गिरने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक परिचालक को घायल अवस्था मे नूरपुर के सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी गम्भीर हालत के चलते उसे टांडा रेफर कर दिया गया।

नूरपुर के थाना प्रभारी मोहन लाल भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की देर रात एक ट्रक एचआर-67 सी-5001 कांगड़ा की तरफ जा रहा था कि भड़वार के पास अचानक गहरी खाई में गिर गया। एनडीआरएफ व स्थानीय लोगो की सहायता से मनोज कुमार के शव को बाहर निकाला गया। गहरी खाई में गिरने पर ट्रक चालक मनोज कुमार निवासी भूड़  (बुलन्दशहर) की मौके पर ही मौत हो गई और परिचालक नसीम सपुत्र शमीम (बुलन्दशहर) को घायल अवस्था मे नूरपुर के सिविल अस्पताल पहुचाया गया। नसीम की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर कर दिया गया है। मनोज कुमार का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन जारी है।

No comments:

Post a Comment