भूषण शर्मा: नूरपुर 21.08.2019
मंडलायुक्त कांगड़ा संजीव भटनागर ने बुधवार को नूरपुर की डन्नी पंचायत के खडेतर गांव में हुए भूस्खलन वाले क्षेत्र का दौरा किया तथा राहत कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर भी उनके साथ थे। उल्लेखनीय है कि गत रविवार को इस क्षेत्र की जब्बर खड्ड में हुए भारी भूस्खलन के कारण यहां पर कृत्रिम झील बन गई थी, जिससे पानी निकालने कार्य मे लगी सभी टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर आज भी जारी रहा। मौसम बिल्कुल साफ होने पर आज इस कार्य को करने में काफी गति मिली तथा झील से पानी का बहाव अब काफी स्पीड से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में जुटे एनडीआरएफ, होम गार्ड्स, गृह रक्षक सहित अन्य विभागों, स्थानीय लोगों व प्रशासन ने जिस प्रकार आपसी सहयोग व सूझबूझ का परिचय दिया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस कृत्रिम झील के बनने से यहां पर रहने वाले परिवारों व निचले क्षेत्रों के लोगों के लिये जो बाढ़ जैसे गम्भीर हालात पैदा हो गए थे, वह अब लगभग समाप्त हो गए है। उन्होंने इस अभियान को कार्य पूरा होने तक पूरी गति व सावधानी से जारी रखने के प्रशासन को निर्देश दिये, ताकि किसी खतरे की सम्भावना न रहे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित परिवारों के दूसरी जगह स्थाई पुनर्वास हेतु शीघ्र कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने नूरपुर प्रशासन को निर्देश दिये कि जिन परिवारों की उपजाऊ भूमि व फसलें इस भूस्खलन के कारण बह गई हैं, उनके नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शीघ्र ज़िला प्रशासन को भेजी जाए। उन्होंने प्रशासन को प्रभावित परिवारों के स्थाई पुनर्वास होने तक उनके रहने व खानपान की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने प्रशासन को झील से पानी निकालने का कार्य पूरा होने तक राहत कार्य में लगी सभी टीमों को यहां पर तैनात रखने को कहा। मंडलायुक्त ने इस के उपरांत भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की।
इस मौके पर एसडीएम सुरिन्द्र ठाकुर, नायब तहसीलदार देश राज ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment