राकेश शर्मा: जसूर: 23 अगस्त 2019
आधुनिक स्कूल, जसूर में शुक्रबार को स्कूल के चार सदनो में जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में राधा-कृष्ण डान्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सीनियर सदन में मैक्रोमाइन्ड सदन के छात्रो अन्तरिक्ष छठी, रिया, महक सातवी, प्रिया आठवी, सिया, अंजलि, कशिश, रश्मि नवमी व श्रुति दसवी ने 'राधा - राधा, कृणा -२...रासलीला` नामक गाने पर डान्स कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर सदन में ऐक्सीलैन्ट सदन के छात्रो कक्षा चौथी से जानवी, समृति, कारुव, कक्षा पांचवी से ज्योति, रोहिनी व कक्षा छठी से अदिति व निलाक्षी ने `सुनो -सुनो सावरे ...` गाने पर डान्स कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । कक्षावार प्रतियोगिता में नर्सरी से तीसरी कक्षा के छात्रो में लड़कों की 'किसका कन्हैया सवसे प्यारा` व लडकियो की `किसकी राधा सवसे प्यारी` शीर्षक नामक प्रतियोगिता का भी आयोजन जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर किया गया। जिसमे कक्षा नर्सरी से तीसरी कक्षा के छात्रो ने अपनी - अपनी कक्षा के दूसरे प्रतियोगियो को कडी टक्कर देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नर्सरी से केतना, पीहू, अलंकृत, एल्. के. जी . ए से नवीश, रुविक , एल. के. जी. बी से आदि, लव , अहाना, यू. के. जी . ए से गोपेश, दिशिता, वैदही, यू . के . जी . बी से श्री आराध्य व सुनाक्षी, पहली ए से प्रदिव्यम, अन्शिक , पहली बी से काव्यान् , अदिती, दूसरी से नमन, कार्तिक, नक्ष, सेजल व कक्षा तीसरी से अनमोल, निशान्त व स्नेहा ने अपनी - अपनी कक्षा में से `किसका कन्हैया सवसे प्यारा` व 'किसकी राधा सवसे प्यारी` खिताव अपने नाम किया। कन्हैया की बाल लीलाओ में स्कूल के चारो सदनो एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्ट, जीनियस व मैक्रोमाइन्ड के छात्रो ने बिल्कुल अलग अन्दाज में दर्शकों को मन्त्रमुग्ध करते हुए बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी।
स्कूल के विभिन्न सदनो के प्रभारी अध्यापक गुलशन, रीना, लीना, अन्जु , रुपेन्द्र, अनिता, मधु, वन्दना, सरला, मन्जु, बिन्दिया, डिम्पल, पूनम, अदिती, पूनम, सिमरन, सुमन, लक्ष्मी, सुचेता, राजेश व रजनी विशेष रुप से उपसिथत रहे व छात्रो को उनके इस कार्यक्रम को सुचारु रुप देने में समय - समय पर उनकी सहायता करते रहे। कार्यक्रम के आख़िर में स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी छात्रों व उपसिथत जनसमूह को भगवान वान्के बिहारी की विभिन्न व अदभुत लीलाओं से परिचय करवाते हुए इस पावन पर्व की बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment