Tuesday, August 20, 2019

पंचायत सिद्धपुरघाड़ के युवकों को जिम का तोहफा

भूषण शर्मा: नूरपुर: 20 अगस्त 2019 

जवाली विधानसभा क्षेत्र की पंचायत सिद्धपुरघाड़ की पंचायत प्रधान परमजीत मनकोटिया ने इलाके के युवकों के लिए जिम का तोहफा दे कर सराहनीय कार्य किया है। परमजीत मनकोटिया ने नई पीढ़ी का रुझान खेलों में प्रति करने व नशे से दूर रहने के लिए प्रयास करते हुए पूर्व डीसी कांगड़ा संदीप कुमार के सहयोग से एक लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत करवा कर युवकों के लिए युवक मंडल भवन में जिम का मंगलवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर परमजीत ने कहा कि ऐसे प्रयासों से नई पीढ़ी को नशे की लत लगने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करने का जिम्मा हर पंचायत को उठाना चाहिए तभी जाकर सफलता हाथ लग सकती है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नशे से निपटने के लिए हम सब को आगे आना चाहिए तभी नशे को खत्म किया जा सकते है।  

No comments:

Post a Comment