Saturday, August 3, 2019

जसूर स्थित ब्लॉक समिति की जमीन पर बन रही दुकानों का विरोध

राकेश शर्मा: जसूर: 03.08.2019

प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर स्थित ब्लॉक समिति की जमीन पर बन रही दुकानों का विरोध होना शुरू हो गया  है। शनिवार को स्थानीय पंचायत कमनाला व निकटवर्ती अन्य पंचायतों के लोगों ने यहां चल रहे निर्माण कार्य का विरोधस्वरूप प्रदर्शन कर ब्लॉक खंड अधिकारी ब  प्रशासन से तत्काल इस निर्माण कार्य पर रोक लगाने की  मांग की। स्थानीय लोगों दिनेश जसरोटिया, ओम राज शर्मा, डॉ एमके सक्सेना, राजेंदर जिन्दी, सतपाल, काला, केवल कृष्ण, रमेश चंद, हरि सिंह,  रमेश सिंह, राकेश कुमार, विनोद कुमार, गौरव लहोटिया, अतुल लहोटिया, मुकेश कुमार, सुरजीत, सुरेश गुलरिया आदि  का कहना है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में यहां लगभग 40 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया था ताकि जसूर व साथ लगती पांच से सात निकटवर्ती पंचायतों के आर्थिक रूप से निर्धन लोग इस सामुदायिक भवन में व्याह शादियों व अन्य कारज कम से कम खर्च में सम्पन्न कर सकें। इसके अलावा प्रशासन ने मुख्य बाजार में ट्रैफिक समस्या के चलते बाजार में काम कर रहे मैकेनिक आदि लोगों को यहाँ दुकानें मुहैया करवाई थीं ताकि यह लोग यहां पर काम करके अपना जीवन यापन कर सके। लेकिन यहां बन रही बेतरतीब दुकानों की वजह से इन लोगों के अलावा सामुदायिक भवन में रास्ते के अभाव ब पंडाल आदि ना लग पाने से भी लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। वहीँ जसूर में इस स्थल पर दशहरे सहित अन्य राजनीतिक सभायें होती हैं जो कि इन दुकानों के निर्माण के चलते अतीत की बात हो कर रह जाएगी।
इस मामले में ओ पी ठाकुर विकास खण्ड अधिकारी नूरपुर का कहना है कि मौके पर जाकर स्तिथि का मुआयना किया जायेगा और सुनिश्चित किया जायेगा की किसी को कोई समस्या पेश न आये।  

No comments:

Post a Comment