Sunday, July 28, 2019

एनएसयूआई इकाई नुरपुर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राकेश शर्मा: जसूर: 27.07.2019

एनएसयूआई इकाई राजकीय आर्य महाविद्यालय नुरपुर द्वारा एसडीएम महोदय नूरपुर को कॉलेज की समस्याओँ को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के दो मुख्य मुद्दों को उठाया  गया है। जिसमें कॉलेज के बाहर के रस्ते को जल्द से जल्द ठीक करनवाने की मांग की गई है। इकाई का कहना है कि आय दिन उक्त रस्ते पर कोई न कोई हादसा हो रहा है। अतः जितनी जल्दी हो इस रस्ते को ठीक करवाया जाये ताकि छात्रों को पेश आ रही समस्या का समाधान हो सके। वहीँ कॉलेज के साथ लगती बचत भवन की चार दिवारी को उँचा करनवाने की मांग की गई है। इकाई का कहना है कि वहाँ से कई शरारती तत्व और पशु वगैरह  कॉलेज में घुस जाते हैं। इस ज्ञापन में इकाई सहित सैन्कड़ौ छात्रों ने भी हस्ताक्षर किये और एसडीएम महोदय से इन विषयों पर शीघ्र ही कारवाई  करने के लिए आग्रह किया । वहीं इकाई ने EVM मशीनें कॉलेज से उठाने पर एसडीएम साहब को विशेष रूप से धन्यवाद कहा । इस मौके पर  जिला महासचिव एन एस यू आई अनमोल महाजन, दीपक मेहरा(अद्य्यक्ष), टिन्कू, राहुल, कुलबीर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment