Wednesday, July 3, 2019

विडंबना: जाच्छ में टैंक लबालब लेकिन लोगों के हलक सूखे

राकेश शर्मा: जसूर: 02.07.2019

मस्त राम मस्ती में आग लगे बस्ती में। पेयजल आपूर्ति विभाग पर कमोवेश यह बात सही उतरती है। पेयजल आपूर्ति करने वाली योजना भी बिल्कुल चुस्त और दुरुस्त लेकिन लोगों के हल्क फिर भी प्यासे। हम बात कर रहे हैं उपमंडल नूरपुर की ग्राम पंचायत जाच्छ की जहां लोग पानी होने के बाबजूर भी पेयजल किल्लत से झूझ रहे है। आलम यह है कि टैंक में पानी तो भरपूर लेकिन सह लोगों के नल तक नहीुं पहुंच पा रहा। जिन कर्मचारियों पर समय पर पानी छोड़ने का जिम्मा है वह ही नदारद हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले काफी समस से वे इस समस्या से झूझ रहे हैं। लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार पानी नहीं आ रहा है जिस कारण लोगों को इस भरी गर्मी के मौसम में भारी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। 
लोगों को कहना है कि जब पेयजल योजना पर जाकर स्थिति का जायजा लेना चाहा तो योजना की मोटरें बन्द पड़ी थी। जवकि पम्प हाउस के सारे दरवाजे खुले हुए थे लेकिन मौके पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नही था। इस बारे लोगों ने विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित किया तो विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन विभाग ने टेंडर प्रक्रिया के चलते पानी छोड़ने के लिए जो आपरेटर रखे थे वो मौके पर नदारद थे। लोगों ने सख्त लहजे में कहा है कि अगर विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधान नहीं करता है तो उसका कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। विभाग के निठल्लेपन का खमियाजा आम जनता को न भुगतना पड़े लोगों ने इस वारे भी कड़ी चेतावनी दी है। 
इस सारे मामले में विभाग के एक्सियन केके कपूर का कहना है कि सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ व जेई को स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है। पेयजल आपूर्ति में कोई बाधा न आए इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment