राकेश शर्मा: जसूर: 06.07.2019
पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से हर क्षेत्र पर महंगाई की मार पड़ेगी जिसका सीधा असर आम व गरीब जनता पर पड़ेगा केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार का छठा आम बजट बेहद ही निराशाजनक है। इससे महंगाई को और अधिक बढ़ावा मिलेगा और सारा बोझ आम जनता को झेलना पड़ेगा। यह बात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवम नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने केंद्र सरकार के बजट पर टिप्पणी करते हुए कही। उन्होने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ेगी जिसका सारा असर आम व गरीब जनता पर ही पड़ेगा । छोटे वमध्यम वर्ग के कारोबारियों के लिए बजट में कोई राहत नही दी गई है। बेरोजगार युवा वर्ग के लिए बजट फिर से छलावा सावित होगा । उन्होंने कहा कि बजट में हिमाचल का जिक्र तक न करना इस बात को सिद्ध करता है कि केंद्र सरकार इस पहाड़ी राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए कितनी संजीदा है । प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेल विस्तारीकरण बहुत जरूरी है जिसके चलते रेल सेवा विस्तार के लिए बजट का प्रावधान होना चाहिए था लेकिन एक बार प्रदेश को फिर झुनझुना ही हाथ लगा है । उन्होंने कहा कि दिशाहीन बजट अर्थव्यवस्था के लिए अशुभ है । बजट में किसानों के लिए कोई ठोस योजना उभर कर सामने नही आ रही जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके, जबकि डीजल व पेट्रोल की मूल्यवृद्धि देश के किसानों पर बहुत बड़ा असर डालेगी। महाजन ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल में गरीब व पात्र लोगों के लिए आवेदन मंगवाए गए थे जिनकी प्रदेश भर में संख्या लाखों में थी लेकिन वे लोग अभी तक पक्के मकान मिलने का इंतजार कर रहे हैं। महाजन ने आम बजट को मात्र जुबानी जमाखर्च और आंकड़ों का मायाजाल बताया और कहा कि बजट आम व गरीब आदमी पर ही बोझ डालेगा।
No comments:
Post a Comment