Friday, December 6, 2019

हैदराबाद केस: नूरपुर के युवा का ऐलान: एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों को 31000/- का इनाम




राकेश शर्मा: जसूर: 06 दिसम्बर 2019




हैदराबाद में डॉक्टर से रेप और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। पुलिस जांच के लिए चारों को क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी। वहां से भागने की कोशिश में चारों पुलिस की गोलियों के शिकार बने। 



हैवानियत भरे इस कांड के बाद से देश भर में उबाल था और चारों को तुरंत फांसी दिए जाने की मांग उठ रही थी। वहीँ इन हैवानों को जनता के हवाले कर पीट पीट कर मारने या ज़िंदा जला देने की मांग भी उठ रही थी। 


जहाँ इन हैवानों ने रेप के बाद डॉक्टर की हत्या करके शव को को जलाया था पुलिस इन आरोपियों को लेकर को लेकर वहां गई थी और वहां से भागने की कोशिश करते हुए चारों दरिंदे पुलिस की कार्रवाही में मारे गए।






जहां इस एनकाउंटर पर हर तरफ से तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं वहीँ नूरपुर हिमचाल प्रदेश के एक युवा समाजसेवी सभ्य लोहटिया ने प्रियंका रेड्डी रेप एवं नृशंस हत्या के सभी आरोपियों का एनकाउंटर करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को 31000/- रुपये देने का ऐलान किया है।



सभ्य लोहटिया ने पुलिस कर्मचारियों की तारीफ करते हुए इस एनकाउंटर की किसी भी तरह की न्यायिक जांच ना करवाने की मांग की है। लोहटिया ने रेप जैसे जघन्य अपराध के लिए केंद्र सरकार से सख्त से सख्त कानून बनाने के  मांग करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों  के लिए ऐसी सजा होनी चाहिए की किसी भी अपराधी कि ऐसा जंघन्य अपराध करने की सोचने से पहले रूह कांप जाये। 


2 comments: