Thursday, December 5, 2019

जसूर के नज़दीक रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़: बड़ा हादसा टला



राकेश शर्मा: जसूर: 05 दिसंबर 2019
 


पठानकोट जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर जसूर (नूरपुर रोड़ रेलवे स्टेशन) से लगभग तीन किलोमीटर दूर राजा का बाग स्थित रेलवे ट्रैक पर वीरवार को ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। रेल के ड्राइवर ने रेल ट्रैक पर गड़बड़ को भांपते हुए समय रहते ट्रेन रोक दी वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह राजा का बाग स्थित रेलवे फाटक से ट्रेन जैसे ही गुजरी तो उससे कुछ ही दूरी पर किसी असमाजिक तत्व ने ट्रैक की तीन चाबियां निकालकर उसे आड़े तिरछे ढंग से ट्रैक पर इस तरह टिका दिया था जिससे ट्रेन पटरी से उतरकर किसी हादसे का शिकार हो सकती थी।


        


घटना वीरवार सुबह लगभग दस बजे की बताई जा रही है जसूर (नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन) से ट्रेन पठानकोट की ओर जाती हुई राजा का बाग से गुजर रही थी तो राजा का बाग में रेलवे फाटक होने के चलते गाड़ी की रफ्तार कुछ कम थी इसी दौरान ट्रेन चालक की नजर उक्त जगह ट्रैक पर हुई छेड़छाड़ पर पड़ गई और उसने तुरन्त गाड़ी को रोक दिया।


घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेलवे ट्रैक की गहनता से जांच करने करने के बाद  इस सम्बंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


रेलवे पुलिस निरीक्षक प्रदीप चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक से की गई छेड़छाड़ को लेकर गहन जांच जारी है।


No comments:

Post a Comment