Wednesday, December 18, 2019

पंचायत प्रधान पर पटवारी के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की का आरोप




राकेश शर्मा: जसूर: 18 दिसम्बर 2019


विकास खंड नूरपुर ग्राम की ग्राम पंचायत गहीं लगोड़ में तैनात पटवारी के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गहीं लगोड़ के पटवार घर में तैनात पटवारी जगदीश सिंह ने उसी गांव के प्रधान पर दुर्व्यवहार व गाली-गलौज करने का का आरोप लगाया है। 


पटवारी जगदीश सिंह ने आरोप लगाया गया है कि 17 दिसम्बर 2019 को शाम लगभग 6:45 बजे जब वह अपने पटवार घर स्थित आवास स्थान पर पहुंचा तो उसके लगभग 10 मिनट बाद ग्राम पंचायत प्रधान व एक अन्य व्यक्ति शराब के नशे में धुत होकर पटवार खाने के दरवाजे को जोर जोर से पीटने लगे। 


जब पटवारी ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो ग्राम पंचायत प्रधान व उसके साथ आए व्यक्ति ने पटवारी के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पटवारी ने अपने उच्चाधिकारियों के माध्यम से तथा पटवार एवं कानूनगो संघ के माध्यम से ग्राम पंचायत प्रधान व उसके साथ आए व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। 


No comments:

Post a Comment