राकेश शर्मा: जसूर: 13 दिसम्बर 2019
जिला कांगड़ा के उपमंडल इंदौरा के गांव हगवाल के विशुवन काटल ने सेना में लेफ्टिनेंट बन कर न सिर्फ अपन बल्कि अपने माता पिता के साथ ही इलाके का नाम भी रोशन किया है।
विशुवन की माता सुमन काटल गृहणी हैं जबकि पिता पुरुषोत्तम सिंह काटल भारतीय सेना में सूबेदार पद से रिटायर्ड हैं। विशुवन के लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है।
विशुवन के पिता रिटायर्ड सूबेदार पुरुषोत्तम सिंह काटल का कहना है कि यह पल उनके परिवार के लिए गौरव और खुशी के पल हैं। मेरा और मेरी पत्नी का सपना था कि मेरी तरह मेरा बेटा भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे और देश की सेवा करे।
विशुवन काटल की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल कंदरोरी में हुई उसके बाद माध्यमिक शिक्षा बीकानेर राजस्थान में हुई और सेकेंडरी शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में हुई।
विशुवन के माता पिता का सपना था कि उनका बेटा सेना में अफसर बने इसलिए उन्होंने बचपन से ही उन्हें प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया। 2015 में उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे सैन्य वर्ग में क्वालीफाई किया। वहां 3 वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद इसी वर्ष जनवरी में राष्ट्रीय सैन्य अकादमी देहरादून में परीक्षण के लिए आए और 7 दिसंबर 2019 को लेफ्टिनेंट के तौर पर पास आउट होकर ग्रेनेडियर ग्रुप मे तैनात हुए हैं।
विशुबन ने कहा कि मेरी इस सफलता का श्रेय मेरे माता पिता को जाता है उन्होंने ही मुझे देश की सेवा करने की प्रेरणा दी और मैं आज देश की सेवा के लिए कार्यरत हुआ हूं। वहीँ मेरे गुरुजनों को भी मैं इसका श्रेय देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया।
No comments:
Post a Comment