Sunday, December 15, 2019

प्रवासियों के भेस में हो सकते रोहिंग्या: वीएचपी



राकेश शर्मा: जसूर: 15 दिसम्बर 2019


विश्व हिंदू परिषद जिला नूरपुर की एक बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश गुलेरिया की अध्यक्षता में रविवार को शिव मंदिर मठोली में आयोजित की गई। बैठक में विभागाध्यक्ष उदय पठानिया ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक में नूरपुर में 21 व 22 दिसंबर को होने वाले धर्म प्रसार वर्ग की व्यवस्था बारे में विस्तार से चर्चा की गई। 


बैठक में नूरपुर व आसपास के क्षेत्र में बढ़ती संदिग्ध प्रवासियों की संख्या के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।हाल ही में जसूर में प्रवासियों द्वारा जसूर सब्जी मंडी के पीछे अवैध मजारनुमा निर्माण जिसे कि विश्व हिन्दू परिषद ने  प्रशासन व स्थानीय लोगों के सहयोग से रुकवाया दिया था तथा प्रवासियों की झुग्गी झोपड़ियों में अवैध रूप से चल रहे बिजली के कनैक्शन जिन्हे कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर कटवाया गया था ऐसा भविष्य में दोबारा न होने पाए इस वारे भी विशेष रूप से चर्चा की गई। 


विश्व हिन्दू परिषद ने प्रशासन से मांग की, कि इन प्रवासियों की शिनाख्त की जाये। वहीँ राष्ट्रिय राज मार्ग के किनारे इन प्रवासियों द्वारा दुकानें सजा ली गयी हैं जिससे सड़क पर अक्सर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। बैठक में प्रशासन से मांग की गई कि इसका संज्ञान ले। 


इन प्रवासियों के भेष में रोहिंग्या भी हो सकते हैं जो की कभी भी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। वहीँ इन प्रवासियों के बच्चे सारा दिन बाजार में भीख मांगते हैं। वहीँ आसपास के इलाकों मेँ वाहन चोरी की घटनाओं मेँ बढ़ोतरी हुई है जिनमें इनका हाथ हो सकता है।


बैठक में विश्व हिन्दू परिषद ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा नागरिक संशोधन विधेयक को पारित करने के लिये व प्रदेश की जय राम सरकार द्वारा धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने बारे धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया।


बैठक में कुछ नवीन दायित्वों की घोषणा भी की गई जिसमें विद्यासागर को धर्म प्रसार जिला मंत्री, सुशील शर्मा धर्म प्रसार जिला उपाध्यक्ष, रोहित शर्मा गौरक्षा प्रमुख प्रखंड फतेहपुर, कमलदीप जमवाल गौरक्षा प्रमुख प्रखंड नूरपुर, सचिन कुमार जिला गौरक्षा सहप्रमुख, अर्पण चावला जिला गौ रक्षा प्रमुख, किरण बाला मातृशक्ति संयोजिका प्रखंड नूरपुर, कमल कुमार धर्म प्रसार प्रमुख प्रखंड नूरपुर, केशव लता मातृशक्ति संयोजिका जिला नूरपुर व ममता मातृशक्ति संयोजिका को प्रखंड फतेहपुर का दायित्व सौंपा गया।  


बैठक में सुनील दत्त किशोरी लाल राजेश पठानिया ममता हिंदू अर्पण चावला सुलखन सिंह राजीव वशिष्ठ अमनदीप जमवाल, कपिल, संतोष इंदौरिया व विशाल आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment