Tuesday, December 24, 2019

जसूर में बिजली चोर चुस्त - बिभाग सुस्त



राकेश शर्मा: जसूर: 24 दिसम्बर 2019


हैरानी की एक बात यह कि विद्युत विभाग को चूना लगता रहा और विभाग को इस बात की भनक तक न लगी? अक्सर विजली के दाम बड़ा कर आम उपभोगता पर बोझ डालने वाला विद्युत विभाग विजली चोरी के प्रति कितना संजीदा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विकास खंड नूरपूर के प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के साथ स्टे छतरोली जब्बर खड्ड के किनारे झुगी झोपड़ियों में रह रहे लोग हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग को चोरी के कनेक्शन द्वारा लाखों रुपये का चूना लगते रहे और विभाग आँखे मूंदे सोया रहा।


जसूर तथा आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती संदिग्ध प्रवासियों के संख्या के चलते विश्व हिन्दू परिषद व अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा झुग्गी झोपड़ियों मे रह रहे प्रवासी लोगों के पहचान पत्र चैक करने की मुहिम के दौरान इन झुग्गिओं मे हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग को लाखों रुपये की बिजली चोरी होने का मामला उजागर हुआ। 


यहाँ पाया गया कि एक ही मीटर लगा  है और वह भी बन्द पड़ा है। वहीँ एक ही मीटर से चोरी करके  आगे कईं झोपड़ियों को लाइट दी गई है।विश्व हिन्दू परिषद व हिन्दू संगठनों द्वारा विद्युत विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे जेई रघुबीर सिंह ने चोरी करने वालों पर कारवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर विभाग का कोई  कर्मचारी अगर  गलत पाया गया तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। 


वहीं जब एस.ई. रुमाल सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले के बारे में अभी पता चला है। उन्होंने एक्सीयन नूरपुर जफर इकबाल से फोन पर बात करके उन्हें सारे मामले में तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने बालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।


No comments:

Post a Comment