राकेश शर्मा: जसूर: 21 दिसम्बर 2019
गंगथ पंचायत में बनी पंचायत की दुकानों के किराएदारों द्वारा बिना पंचायत की अनुमति के दुकानों के आगे अपनी मनमर्जी से किए अवैध निर्माण को लेकर पंचायत ने कड़ा रुख अपनाते हुए अवैध निर्माण को जल्द से जल्द उखाड़ने का दिया नोटिस संबंधित दुकानदारों को जारी किया है।
पंचायत प्रधान रजनी देवी ने बताया कि गंगथ पंचायत ने जो दुकाने गंगथ के लोगों को किराए पर दी हैं उन्होंने धीरे धीरे दुकानों के आगे बस स्टैंड के सार्वजनिक स्थल पर करीब पंद्रह फुट तक नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से निर्माण कर लिया है।
इस अवैध रूप से किए गए कब्जे के कारण बस स्टैंड पर जनसाधारण को भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते पंचायत द्वारा उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) के ध्यानार्थ इस अवैध निर्माण का मामला लाया गया।
जिस पर उप-मंडलाधिकारी (नागरिक) ने उप-तहसील गंगथ के नायब तहसीलदार गिरधारी लाल को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में नायब तहसीलदार गिरधारी लाल का कहना है कि अगर पंचायत की दुकानों के आगे अवैध निर्माण हुआ है तो संबंधित दुकानदारों के के विरुद्ध बहुत जल्द कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।
No comments:
Post a Comment