आखिर दो साल बाद पूरा हुआ रैहन पंचायत का कोरम:
नगर पंचायत व दो पंचायते बनाने की उठी मांग:
रैहन पंचायत कार्यालय मे बनी रही तनावपूर्ण स्थिति:
प्रशासन के लिए चुनौती बन चुका था रैहन पंचायत का आम इजलास का कोरम पूरा होना:
राकेश शर्मा: जसूर: 11 दिसम्बर 2019
उपमंडल फतेहपुर के तहत ग्राम पंचायत रैहन में ग्राम सभा का आयोजन हुआ और आखिर दो साल के लंबे इंतज़ार के बाद आखिर ग्राम सभा का कोरम पूरा हो ही गया। जिस से आम जनता ने भी राहत की साँस ली है।अब लोगों में उम्मीद जगी हैं कि उनके लंबित पड़े कार्य पूर्ण होंगे। रैहन पंचायत का कोरम पूरा न होना प्रशासन के लिए भी चुनौती बन चुका था।
सभा में एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद मंडोत्रा, बीडीओ ज्ञान प्यारी व पंचायत समिति के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीँ ग्राम सभा में कोरम पूरा होने पर पंचायत प्रधान रमेश कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि लंबे समय से ग्राम सभा का कोरम पूरा न होने की बजह से लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे थे और लोगों की सामाजिक पेंशन सबंधी कार्य व पंचायत के अन्य कार्य भी लंबित पड़े थे। जिन्हें अब जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
एसडीएम बलवान चंद ने भी ग्राम सभा का कोरम पूरा होने पर खुशी व्यक्त की और पंचायत को लोगों के लंबित पड़े कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से ग्राम सभा का कोरम पूरा न होने पर लोगों के कार्य नहीं हो पा रहे थे जिससे लोगों को समस्या आ रही थी परंतु अब कोरम पूरा होने पर लोगों के रुके कार्यों को पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर रैहन में सफाई-व्यवस्था, बंद पड़ी लाइट, रैहन बाजार में गन्दगी से भरी नालिया साफ करने व पंचायत के अन्य कार्यों बारे चर्चा हुई। जिन्हें जल्द हल करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर लोगों ने अपनी समस्याओं को पंचायत के समक्ष रखा।
नगर पंचायत व दो पंचायते बनाने की उठी मांग:
ग्राम सभा की इस बैठक में कुछ लोगों ने इस पंचायत को नगर पंचायत बनाने की मांग भी कर डाली। वहीँ कुछ लोगों ने इस पंचायत को दो पंचायतों में विभाजित करने की मांग की। इस से स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गई और दोनों पक्षों के लोग हाथ उठा कर अपनी अपनी मांग को जोरदार ढंग से उठाते रहे।
क्या कहते हैं एसडीएम:
एसडीएम बलवान चंद मंडोत्रा ने पत्रकारों को बताया कि यहां करीब डेढ़ दो साल से पंचायत का कोरम पूरा नहीं हुआ जिस कारण लोगों के कार्य लंबित पड़े थे और आज पंचायत का कोरम पूरा हुआ है और लोगों के रुके कार्य को उचित ढंग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने इस पंचायत को नगर पंचायत व दो पंचायते बनाने सबंधी लोगों द्वारा की गई मांग बारे कहा कि इस बारे जो भी पंचायत से प्रस्ताव जाएगा उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
क्या कहते है पंचायत प्रधान व पंचायत प्रतिनिधि:
पंचायत प्रधान रमेश कुमार शर्मा व समस्त पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि यहां नगर पंचायत बनाने व दो पंचायतें बनाने की मांग उठी है और ज्यादातर लोग नगर पंचायत के हक में है ताकि यहां सीवरेज के साथ ही अन्य सुविधाएँ में लोगों को मिल सकें वही ज्यादातर पंचायत प्रतिनिधि दो पंचायते बनाने के हक मे दिखे।
क्या कहते हैं पंचायत समिति के चेयरमैन:
पंचायत समिति के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि इस पंचायत का विभाजन करने की बजाए इसे नगर पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए। क्योकि यहां सफाई, कूडा कर्कट व पानी आदि की जो समस्या है उसका पंचायत स्तर पर हल हो पाना काफी मुश्किल है, इसलिए इसे नगर पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए। इस बारे पंचायत समिति में भी प्रस्ताव डाला गया है।
इस मौका पर ग्राम पंचायत रैहन के लोग और ग्राम सभा सुधार समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment