Saturday, December 28, 2019

ममता फिर हुई शर्मसार..माँ पर अपने ही 7 साल के मासूम की हत्या का आरोप




राकेश शर्मा: जसूर: 28 दिसम्बर 2019


देव भूमि हिमाचल एक बार फिर हुई कलंकित......  
ममता एक बार फिर हुई शर्मसार......



जी हाँ, हिमचाल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के तहत गांव बदियाल में एक कलियुगी माँ द्वारा अपने ही जिगर के टुकड़े को बेरहमी से  मौत के घाट उतरने का मामला सामने आया है। 



बताया जा रहा है कि मां ने अवैद सबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया और अपने ही 7 साल के मासूम बेटे को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। 



जहाँ एक माँ अपने मासूम बेटे को अकेले कहीं भेजने से भी घबराती है वहीँ एक कलियुगी माँ ने अपने मासूम बच्चे की हत्या कर उसके शव को घने जंगल में फेंक दिया। 



पुलिस थाना इंदौरा में इस संबंध में आरोपी महिला के पति बलवंत सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है। 



पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार तीन बच्‍चों की मां पूना देवी पत्‍नी बलवंत सिंह के अपने देवर सेवा कुमार के साथ अवैध संबंध थे। पूना देवी के सात वर्षीय बड़े बेटे युद्धवीर उर्फ विनय ने उन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। और फिर एक गुनाह को छिपाने के लिए एक कलियुगी माँ ने एक और गुनाह कर डाला जिसकी उम्मीद कोई भी कम से कम एक मां से नहीं कर सकता। पूना देवी ने देवर के साथ मिलकर अपने बेटे की हत्‍या कर शव को जंगल में फेंक दिया।




पुलिस ने मामला दर्ज कर पूना देवी और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूना देवी और उसके देवर सेवा सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। 



पुलिस परिवार के सदस्‍यों समेत अन्‍य लोगों के भी बयान ले रही है। 


No comments:

Post a Comment