Tuesday, December 24, 2019

3 माह की नौकरी और लगे भ्रष्टाचार के आरोप: जानिए कहां




राकेश शर्मा: जसूर: 24 दिसम्बर 2019



उपमंडल फतेहपुर के राजा का तालाब क्षेत्र के तहत सहकारी डिपू नकोदर के सेल्ज मैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने शुरू हो गए हैं।  बताया जा रहा है कि सेल्ज मैन को नौकरी पर लगे हुए अभी 3 माह पुरे हुए हैं। बिभाग द्वारा इस संबंध में जाँच भी बिठा दी गई है ।


उक्त डिपू से जुड़े कुछ उपभोक्ताओं ने  शिकायत की थी कि उन्हें सेल्ज मैन द्वारा गेहूं नही दी गई है। जिस पर कमेटी ने प्रस्ताब डाल इसकी जांच की मांग बिभाग से की साथ ही कुछ उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की थी।


मंगलबार को बिभागीय निरीक्षक सुरेन्द्र राठौर जांच के लिये उक्त डिपू पर पहुंचे तो पाया डिपू में गेहूं, चीनी, सरसों का तेल, चाबल आदि काफी मात्रा में कम पाए गए जिस पर रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई।


वहीं सेल्ज मैन संजीब कुमार ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों का नकारते हुए कहा उन्हें अभी नौकरी पर लगे करीब 3-4 माह का समय ही हुआ है इसलिये उन्हें अभी तक पूरी जानकारी नही है। संजीव  कहा कि उसने जरूरतमंदों को थोड़ा ज्यादा राशन दे दिया। जिस पर संजीव ने खेद भी व्यक्त किया है। 


वहीं कमेटी अध्यक्ष दीपक मनकोटिया ने कहा उनके पास गन्धम न मिलने पर लोगों की लिखित शिकायते आई थी जिस पर उन्होंने बिभाग से जांच की गुहार लगाई थी जिस पर मंगलबार को बिभाग की तरफ से इंस्पेक्टर जांच  के लिए पहुंचे। 


वहीं इंस्पेक्टर सुरेन्द्र राठौर ने माना कि उक्त डीपू में कुछ एक चीजों की मात्रा कम पाई गई है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।


No comments:

Post a Comment