Thursday, December 12, 2019

बारिश में भी गौ रक्षक सक्रिय




राकेश शर्मा: जसूर: 12 दिसम्बर 2019



बेसहारा पशुओं की रक्षा में निःस्वार्थ भाव से जुटे नूरपुर-जसूर के गौ रक्षक एक बार फिर गौ माता के लिए रक्षक बन कर उपस्थित हुए जब प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के निकट स्थित बाटू का पुल के पास एक  बीमार गाय का उन्हें पता चला। 



गाय पिछले कुछ दिनों से बीमार थी लेकिन लगातार हो रही बारिश और ठण्ड में उसकी हालत और ज्यादा ख़राब हो रही थी। लेकिन जैसे ही गौ रक्षकों को इस बात की  जानकारी मिली तो बारिश की भी परवाह न करते हुए गौ रक्षक गौ माता की सहायता के लिए पहुँच गए। गौ रक्षकों ने गाय को सड़क से उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया और तुरन्त बीमार गाय के इलाज में जुट गए। 



गौ रक्षक प्रमुख अर्पण चावला ने बताया कि दिन प्रतिदिन बेसहारा गौ बंश की संख्या सड़कों पर बढ़ती जा रही है। ऐसे में दुर्घटनाएं भी हो रही हैं और इनमे बेसहारा पशुओं की जान भी जा रही है और वे घायल भी हो रहे हैं।


चावला ने बताया की एक गाय काफी दिन से सड़क के किनारे बीमार पड़ी थी और जैसे ही गौ रक्षकों को इसकी जानकारी मिली तुरंत गौमाता को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और गौमाता का इलाज शुरू किया गया।


चावला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इन बेजुवान पशुओँ को बेसहारा न छोड़ें। चावला ने कहा कि जैसे हम अपने बुजुर्ग लोगो की देखभाल करते है, बेसे ही हमे इन बेजुबान पशुओँ की भी देखभाल करनी चाहिए। बजुर्ग हमारे घर का हिस्सा हैं,  बैसे ही गौ बंश भी हमारे ही घर का हिस्सा है इन्हें बेसहारा न छोड़े। 


अर्पण चावला ने कहा कि प्रशासन को भी इसके लिए कोई न कोई उचित कदम उठाना चाहिए। अगर कंडवाल से लेकर जौंटा तक बात की जाए तो लगभग तीन सौ से ज्यादा गौ बंश सड़क के आस पास ही बेसहारा घूम रहा है जो कि बहुत ही चिंता का विषय है। इस मौके पर कपिल चौधरी, नवनीत कुमार, अशोक कुमार, मदन सिंह मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment